Haryana New IMT : हरियाणा में प्रदेश सरकार के द्वारा औद्योगिक निवेश और रोजगार बढ़ाने की दिशा में बड़ा फैसला करते हुए नग्गल गांव के करीब 858 एकड़ जमीन पर इंडस्ट्रियल माडल टाउनशिप (आइएमटी) डेवलप की जाएगी। उपायुक्त अजय सिंह तोमर के अनुसार, आइएमटी के पहले फेज में जमीन अधिग्रहण का प्रोसेस पूर्ण किया जाएगा, जिसके बाद निर्माण कार्य आरंभ होगा।
सीएम से मिला किसानों का प्रतिनिधिमंडल (Haryana New IMT)
विशेष चर्चा यह है कि उपायुक्त के मुताबिक किसानों से जमीन एक करोड़ 55 लाख रुपये प्रति एकड़ की दर से खरीदी जाएगी। हाल ही के दिनों में आइएमटी को लेकर किसान प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से मुलाकात की थी, जहां इस परियोजना पर स्वीकृति बनी। प्रशासन का दावा है कि सभी औपचारिकताएं पूर्ण होते ही परियोजना को जमीनीस्तर पर उतार दिया जाएगा।

बढ़ेगा औद्योगिक निवेश (Haryana New IMT)
पाठकों को बता दें कि अंबाला कई राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ा हुआ है, जिसे आइएमटी के लिए बड़ी पावर माना जा रहा है। प्रशासन के अनुसार, बेहतर कनेक्टिविटी के चलते यहां नई उधोग स्थापित किए जाएंगे, जिससे सामान्य युवाओं को रोजगार मिलेगा और जिले की आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी। उपायुक्त के अनुसार जिले की कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। इनमें शहीद स्मारक, घरेलू हवाई अड्डा, महिला राजकीय कालेज, नागरिक अस्पताल अंबाला शहर का विस्तार और रिंग रोड भी शामिल हैं।
धुंध में सड़क सुरक्षा पर बढ़ी सख्ती (Haryana New IMT)
हरियाणा में सर्दी का मौसम अपनी चर्म पर है, धुंध के मौसम को देखते हुए प्रशासन ने सड़क सुरक्षा को लेकर सख्ताई बढ़ा दी है। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सभी एजेंसियों को निर्देश-आदेश दिए गए हैं कि सड़कों की मार्किंग दुरुस्त रखी जाए और निर्माणाधीन सड़कों पर रिफ्लेक्टर जरुर लगाए जाएं। बता दें कि शहजादपुर को नगरपालिका का दर्जा दिए जाने का प्रोसेस भी आगे बढ़ चुका है।











