Haryana Government Alignment Permisson : दिल्ली नोएडा में गुरुवार को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल की अध्यक्षता में हुई अपर यमुना रिव्यू कमेटी की बैठक में हरियाणा सरकार ने हथिनी कुंड से हासियावास तक प्रस्तावित अलाइनमेंट को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इस तरह मंजूरी मिलने से राजस्थान ने शेखावाटी अंचल (सीकर, झुंझुनू, चूरू) तक यमुना का पानी लाने की दिशा में एक और कदम बढ़ा दिया है।
300 किमी लंबाई में पाइपलाइन बिछाने का हुआ सर्वे
दरअसल बता दें कि राजस्थान सरकार के द्वारा अलाइनमेंट (Haryana Government Alignment Permisson) तैयार किया है। कुल 300 किमी लंबाई में पाइपलाइन बिछाने के लिए अलाइनमेंट सर्वे किया गया था। इसमें 290 किमी भाग हरियाणा में और 10 किमी भाग राजस्थान में होगा। अब दोनों राज्यों की संयुक्त टास्क फोर्स प्रोजेक्ट की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को अंतिम रूप देगी।
परमिशन मिलने पर जताया आभार
बैठक में भिन्न-भिन्न विषयों पर चर्चाओं पर आपसी सहमति से विराम लग गई है। अब डीपीआर केंद्रीय जल आयोग को भेजी जाएगी। बैठक से जानकारियां मिली है कि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तीन बांध बनाए जा रहे हैं, इनका पानी भी राजस्थान को मिलेगा। बैठक में राजस्थान के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत शामिल हुए और उन्होंने अलाइनमेंट (Haryana Government Alignment Permisson) को मंजूरी देने पर केंद्रीय मंत्री सी.आर. पाटिल एवं हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी का आभार जताया। बैठक में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।












