Haryana Family ID : हरियाणा में 1.80 लाख से कम आय वालों के लिए बड़ी खबर, BPL कार्ड से लेकर फ्री सुविधाओं का एलान

On: January 12, 2026 10:02 AM
Follow Us:
Haryana Family ID: Big news for those earning less than Rs 1.80 lakh in Haryana, announcement of free facilities ranging from BPL card

Haryana Family ID : हरियाणा सरकार ने प्रदेश वासियों को बड़ी राहत देने की बात सामने आई है। बता दें कि प्रदेश सरकार ने परिवार पहचान पत्र (Family ID) के जरिए 1.80 लाख रुपये से कम सालाना आय वाले परिवारों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। दरअसल् चंडीगढ़ से हुई इन घोषणाओं के बाद प्रदेश के लाखों जरूरतमंद परिवारों को डायरेक्ट फायदा मिलने जा रहा है। आए जानें आगे इसके बारे में विस्तार सें…

बीपीएल परिवारों की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत (Haryana Family ID)

चंडीगढ़ से मिली सूचनाओं के मुताबिक, प्रदेश सरकार का मकसद है कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाना है। इन घोषणाओं से बीपीएल क्लास में आने वाले परिवारों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को सशक्त एवं मजबूत होगी।

Haryana Family ID: Big news for those earning less than Rs 1.80 lakh in Haryana, announcement of free facilities ranging from BPL card
Haryana Family ID: Big news for those earning less than Rs 1.80 lakh in Haryana, announcement of free facilities ranging from BPL card

 

1.80 लाख से कम आय वालों को मिलेगा ये लाभ (Haryana Family ID)

BPL राशन कार्ड

प्रदेश सरकार 1.80 लाख रुपये से कम आय वाले परिवारों के लिए बीपीएल राशन कार्ड जारी कर रही है। इसके जरिए इन परिवारों को सस्ते दामों पर गेहूं, चावल और अन्य अनिवार्य खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाएगी।

मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं का लाभ

प्रदेश सरकार इन परिवारों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं देने की योजना पर कार्य कर रही है, जिससे सरकारी अस्पतालों में इलाज का फायदा बिना किसी समस्या के मिल सके।

Haryana Family ID: Big news for those earning less than Rs 1.80 lakh in Haryana, announcement of free facilities ranging from BPL card
Haryana Family ID: Big news for those earning less than Rs 1.80 lakh in Haryana, announcement of free facilities ranging from BPL card

 

शिक्षा में सहायता मिलेगी

प्रदेश सरकार की ओर से कम आय वाले परिवारों के बच्चों को शिक्षा में खास सहायता, छात्रवृत्ति और अन्य शैक्षणिक योजनाओं का फायदा उपलब्ध करवाया जाएगा।

ये भी पढ़ें  Farmer Digital ID : PM किसान की 22वीं किस्त लेने से पहले, हर लाभार्थी किसान को करवाना होगा ये काम

कैसे बनवाएं BPL कार्ड / Family ID ? (Haryana Family ID)

  • सबसे पहले आप हरियाणा सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद आप परिवार पहचान पत्र (Family ID) के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।
  • इसके बाद आप सभी जरुरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • इसके बाद आप सभी आवेदन प्रोसेस पूरा करें।
  • इस तरह वेरिफाइंग के बाद आपका Family ID / BPL कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

Family ID से मिलने वाले अन्य फायदा (Haryana Family ID)

  • सरकारी योजनाओं का डायरेक्ट फायदा।
  • पहचान और पते का प्रमाण मिलना।
  • बैंक खाता खोलने में सुविधाएं मिलेगी।
  • स्कूल और कॉलेज में प्रवेश में सहूलियत भी मिलेगी।
  • सरकार के अनुसार Family ID योजना से पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का फायदा पारदर्शी तरीके से पहुंचाया जा सकेगा।
  • आने वाले समय में इस योजना के जरिए और भी सुविधाएं जोड़ी जा सकती हैं।
logo

प्रवेश

प्रवेश पिछले पांच सालों से डिजीटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। प्रवेश पंजाब केसरी और अमर उजाला के अलावा कई न्यूज वेबसाइट पर बतौर कंटेंट राइटर काम कर चुके हैं। प्रवेश को ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग का भी 2 साल का अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment