Haryana Express-way Project : हरियाणा वासियों के लिए खुशखबरी है, उनका दूर-दूराज का सफर अब सरल होने जा रहा है। बता दें कि अम्बाला से शामली 121 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति कर रहा है और यह निर्माण कार्य भी दिसम्बर 2026 तक पूर्ण किया जाएगा। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आधिकारिक सूचना दी है कि, एक्सप्रेस-वे अम्बाला से शामली तक बन रहा है जबकि आगे शामली से दिल्ली तक रोड को देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे से लिंक किया जाएगा। आए जानें आगे विस्तार सें…
अम्बाला-शामली एक्सप्रेस-वे परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य (Haryana Express-way Project)
विज ने आगे सूचना देते हुए बताया कि अम्बाला-मोहाली एक्सप्रेस-वे का निर्माण भी तेजी से किया जा रहा है जिसके जल्द पूर्ण होने की संभावना है और इसके बनने से चंडीगढ़ व मोहाली तथा अन्य शहरों को जाना और भी सरल हो जाएगा। मंत्री ने आज भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) अधिकारियों को अम्बाला में चल रही राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को जल्द पूर्ण करने के दिशा-निर्देश दिए जिससे नागरिकों को फायदा मिल सके। दरअसल् इस साल दिसम्बर महीने तक अम्बाला में रिंग रोड और अम्बाला-शामली एक्सप्रेस-वे परियोजना को पूर्ण करने का टारगेट तय किया गया है और तय समय में यह परियोजनाएं पूरी हों इसके लिए मंत्री अनिल विज ने आज अपने आवास पर एनएचएआई अधिकारियों से परिचर्चा की।

रिंक रोड बनने से मिलेगा फायदा (Haryana Express-way Project)
दरअसल् एनएचएआई अम्बाला के परियोजना निदेशक पीके सिन्हा व अन्य अधिकारियों से चर्चा करते हुए विज ने कहा है कि अम्बाला रिंग रोड का निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए ताकि अम्बाला व अन्य राज्यों से आने वाले वाहन चालकों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा है कि रिंग रोड बनने से अन्य राज्यों से आने वाले वाहन अम्बाला में प्रवेश हुए बिना बाहर से बाहर आगे निकल सकेंगे जिससे शहरी क्षेत्र में ट्रेफिक का दबाव कम होगा। उन्होंने इस परियोजना को लेकर अधिकारियों से विशेष चर्चा की। उन्होंने रिंग रोड में शाहपुर व बाड़ा गांव में पानी निकासी की समस्या व गांव सेपहड़ा के लोगों को रिंग रोड के लिए रास्ता उपलब्ध कराने के मामले पर भी अहम बात की। परियोजना निदेशक पीके सिन्हा ने मंत्री विज को बताया कि आगामी दिसम्बर 2026 तक रिंग रोड का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
साल के अंत तक पूरा होगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य (Haryana Express-way Project)
मंत्री अनिल विज ने अम्बाला-शामली एक्सप्रेस हाईवे निर्माण परियोजना पर भी परिचर्चा की व परियोजना के प्रगति रिपोर्ट जानी। विज अधिकारियों ने अवगत कराया कि अम्बाला से शामली 121 किमी लंबे एक्सप्रेस हाईवे का निर्माण तेजी से किया जा रहा है और यह निर्माण कार्य भी दिसम्बर 2026 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। एक्सप्रेस-वे अम्बाला से शामली तक बन रहा है जबकि आगे शामली से दिल्ली तक रोड को देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे से लिंक किया जाएगा।

पंचकूला-सहारनपुर हाईवे को जोड़ने की परियोजना (Haryana Express-way Project)
इसी दौरान अनिल विज ने अम्बाला-मोहाली एक्सप्रेस-वे के निर्माण संबंधी सूचनाएं ली। मंत्री को अधिकारियों ने अवगत कराया कि इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण भी तेजी से प्रगति पर है जिसके जल्द पूरा होने की संभावना है। इस एक्सप्रेस-वे के बनने से चंडीगढ़ व मोहाली तथा अन्य शहरों को जाना और सरल हो जाएगा। मंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी से पंचकूला-सहारनपुर हाईवे को लिंक करने की परियोजना को लेकर भी अधिकारियों से अहम चर्चा की और इस संबंध में योजना तैयार करने के दिशा-निर्देश भी दिए है।
जीटी रोड पर रेलवे ओवरब्रिज पर नई सर्विस लेन निर्माण कार्य (Haryana Express-way Project)
मंत्री अनिल विज ने जीटी रोड पर रेलवे ओवरब्रिज पर नई सर्विस लेन निर्माण कार्य पर भी एनएचएआई अधिकारियों के साथ अहम चर्चा की। उन्होंने कहा है कि रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे कालोनी से आने वाले अंडरपास को भी मानकों के अनुरूप बनाया जाए ताकि स्थानीय नागरिकों को इसका फायदा मिल सके। अधिकारियों ने बताया कि करीब 30 करोड़ रुपए की लागत से सर्विस लेन को जल्द तैयार किया जा रहा है। इसका निर्माण कार्य आने वाली जून 2026 महीने तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके निर्माण होने के बाद रेलवे कॉलोनी वासियों को बेहत्तर एवं शानदार सुविधाएं मिलेगी।











