Haryana DA Hiked : हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों का 3 प्रतिशत DA बढ़ा, पेंशनर्स पर भी लागू, नवंबर की सैलरी में आएगा 3 माह का महंगाई भत्ता

Public:

Haryana DA Hiked DA hiked by 3% for government employees in Haryana, applicable to pensioners as well; 3 months' dearness allowance will be included in November salary.

Haryana DA Hiked : हरियाणा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स का 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने की घोषणा की है। नवंबर माह में कर्मचारियों को जो सैलरी मिलेगी, उसमें जुलाई से अक्तूबर तक का महंगाई भत्ता जुड़कर आएगा। दिवाली के बाद की सरकार की इस घोषणा से कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की एक और दिवाली सी मन गई है। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (DA) 1 जुलाई 2025 से लागू माना जाएगा। इससे कर्मचारियों की सैलरी (Haryana DA Hiked Govt Employees) में भी इजाफा होगा।

हरियाणा सरकार की (DA) बढ़ौतरी की इस घोषणा से 3 लाख रेगुलर कर्मचारी तथा 3 लाख के करीब रिटायर्ड कर्मचारी, जो पेंशन ले रहे हैं, उनको फायदा होगा। सीएम नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा करते हुए लैटर जारी किया इस लैटर में कहा गया है कि डीए बढ़ने से यदि कर्मचारियों को 50 पैसे या उससे अधिक का भुगतान किया जाना है, तो उसे पूरा एक रुपया मिलेगा। 50 पैसे से कम का भुगतान (Haryana DA Hiked ) अनदेखा किया जा सकता है।

Haryana DA Hiked  : 6 माह पहले भी 2 प्रतिशत बढ़ा था DA

इससे पहले अप्रैल 2025 में भी दो प्रतिशत डीए बढ़ा था। अब एक और प्रतिशत ज्यादा बढ़ाते हुए कुल 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी हो गई है। हरियाणा में अब कर्मचारियों को डीए 53 से बढ़कर 56 प्रतिशत हो गया है। DA बढ़ने से कर्मचारियों की सैलरी में भी इजाफा होगा। उदाहरण के तौर पर अगर बेसिक वेतन 20 हजार है तो 58 प्रतिशत DA होने के बाद उसका करीब 600 रुपए वेतन बढ़ जाएगा।

यहां देखें सरकार द्वारा जारी लैटर

Haryana DA Hiked: DA hiked by 3% for government employees in Haryana, applicable to pensioners as well; 3 months' dearness allowance will be included in November salary.
Haryana DA Hiked: DA hiked by 3 for government employees in Haryana, applicable to pensioners as well; 3 months’ dearness allowance will be included in November salary.

RELATED STORIES


Read More

वेब स्टोरीज


Read More