Haryana college principle list : हरियाणा में 28 कॉलेजों को मिले प्रिंसिपल, प्रमोटेड लेक्चरर को किए स्टेशन अलॉट, 86 कॉलेज अभी भी बिना प्रिंसिपल के, देखें पूरी लिस्ट

Public:

Haryana college principle list joining promoted lecturer

Haryana college principle list : हरियाणा में बिना स्थायी प्रिंसिपल चल रहे 28 राजकीय कॉलेजों को प्रिंसिपल मिल गए हैं। पिछले दिनों प्रमोट किए गए लेक्चरर को अब स्टेशन अलॉट कर दिए गए हैं। हालांकि अभी भी हरियाणा में ऐसे 86 कॉलेज हैं, जहां स्थायी प्रिंसिपल नहीं है। आसपास के दूसरे कॉलेज के प्रिंसिपल को एडिशनल चार्ज दिया गया है।

बता दें कि हरियाणा में 185 राजकीय कॉलेज हैं तो वहीं 95 प्राइवेट कॉलेज हैं। इसके अलावा 97 एडिड कॉलेज, 10 स्टेट यूनिवर्सिटी और 25 प्राइवेट यूनिवर्सिटी हैं। 185 कॉलेजों में से 104 कॉलेज बिना रेगुलर प्रिंसिपल के ही चल रहे थे। एकएक प्रिंसिपल को तीनतीन कॉलेजों की जिम्मेदारी दी गई थी। पिछले दिनों सीनियर लेक्चरर को प्रमोट कर प्रिंसिपल बनाने की लिस्ट जारी (Haryana college principle list) हुई थी लेकिन वह अभी तक अपनी पोस्टिंग की बाट जोह रहे थे। अब मुख्यालय ने उन्हें स्टेशन अलॉट कर तुरंत ज्वाइनिंग करने के आदेश दे दिए हैं।

Haryana college principle list joining promoted lecturer : यहां कॉलेजों में नियुक्त हुए प्रिंसिपल

हिसार में चार, भिवानी, अंबाला, जींद, चरखी दादरी, करनाल, रोहतक और सिरसा में दोदो प्रिंसिपल, पंचकूला में तीन, पानीपत, यमुनानगर, कैथल, नूंह, रेवाड़ी, कुरुक्षेत्र, सोनीपत में एकएक कॉलेज में प्रिंसिपल की नियुक्त कर दी गई है। इन सभी 28 प्रिंसिपल के ज्वाइन करने के बाद भी प्रदेश में ऐसे 86 कॉलेज रह जाएंगे, जहां प्रिंसिपल की स्थायी नियुक्ति नहीं है। बता दें कि 2013 के बाद से विभाग की तरफ से प्रिंसिपल की भर्ती नहीं की गई है।

Haryana college principle list : एक कॉलेज का रेगुलर प्रिंसिपल 3-3 कॉलेज देख रहा

हरियाणा में स्थिति ये है कि एक कॉलेज का रेगुलर प्रिंसिपल तीनतीन अन्य कॉलेजों की जिम्मेदारी देख रहा है। तीनतीन कॉलेजों की डीडी पावर से प्रिंसिपल परेशान हो चुके हैं। पिछले दिनों हरियाणा उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने जींद के राजकीय कॉलेज के प्रिंसिपल सत्यवान मलिक को सफीदों के राजकीय कॉलेज और महिला कालेज सफीदों की डीडी पावर भी सौंपी गई है। जिन प्रिंसिपल ने कॉलेजों में डीडी (ड्राइंग एंड डिस्बर्सिंग) पावर लेने से मना किया, उन्हें चेतावनी भरा पत्र भी मुख्यालय द्वारा जारी किया गया था। अब प्रमोटेड प्रिंसिपल को स्टेशन अलॉट (Haryana college principle list) कर दिए गए हैं। 

देखें पूरी लिस्ट ⇓

Haryana college principle list joining promoted lecturer
Haryana college principle list joining promoted lecturer

RELATED STORIES


Read More

वेब स्टोरीज


Read More