Gulabi Ration Card List : हरियाणा में गुलाबी राशन कार्ड की नई लिस्ट जारी, 75 हजार AAY कार्ड जारी, 1.20 लाख इन्कम वाले शामिल

On: October 12, 2025 11:38 AM
Follow Us:
Haryana Pink Ration Card List Released Status Check PDF Download

Gulabi Ration Card List download : हरियाणा सरकार द्वारा गुलाबी राशन कार्ड की नई लिस्ट (Pink Ration Card) जारी कर दी है। बताया जा रहा है कि फूड सप्लाई विभाग द्वारा करीब 75 हजार नए गुलाब राशन कार्ड जारी किए हैं। इसमें 1.20 लाख रुपए से कम इनकी सालाना आय है, उन परिवारों को शामिल किया गया है। 1.20 लाख से 1.80 लाख के बीच की सालाना आय वाले परिवारों को BPL की कैटेगरी में रखा गया है।

आपका कौन सा राशन कार्ड (Haryana Ration Card Download) है, चेक करना चाहते हैं तो हम यहां आपको स्टेप वाइज बता रहे हैं कि फैमिली आईडी के जरिए कैसे राशन कार्ड का स्टेट्स चेक किया जा सकता है और विभागीय वेबसाइट पर कैसे राशन कार्ड (Family id ration card check) को चेक कर सकते हैं।

बताते चलें कि परिवार पहचान पत्र (PPP) के साथ राशन प्रक्रिया को जोड़ने से पहले खाकी, गुलाबी, पीला और हरा राशन कार्ड होते थे। उसके बाद राशन प्रणाली (Gulabi Ration Card List) को और मजबूत बनाते हुए और सिस्टम को ऑनलाइन करते हुए पीपीपी (PPP) के साथ जोड़ा गया और उसके बाद दो ही कैटेगरी रखी गई। एक बीपीएल और दूसरी सामान्य कैटेगरी।

Ration card list 2025 : सरकार द्वारा जारी की जाती है नए पात्रों की लिस्ट

अब सरकार ने जरूरतमंदों तक पूरा राशन पहुंचाने के लिए इस प्रणाली को और ज्यादा पारदर्शी बनाया है। 1.80 लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को फिलहाल सरकार द्वारा राशन दिया जा रहा है। इसमें गेहूं, बाजरा के अलावा तेल और चीनी मिलती है।

ये भी पढ़ें  Haryana Transfer List : हरियाणा में 6 IAS और 21 HCS अफसरों की ट्रांसफर, देखें लिस्ट

सरकार द्वारा हर माह कुछ राशन कार्ड नए बनाए जा रहे हैं तो अपात्र परिवारों को इस लिस्ट से हटाने का काम किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सरकार ने अब गुलाबी राशन कार्ड वाले पात्रों की लिस्ट जारी की है। सरकार द्वारा जारी की गई लिस्ट को विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा फैमिली आईडी से भी इसे चेक किया जा सकता है।

Gulabi Ration Card List download : जानिए इस तरह से कर सकते हैं राशन कार्ड की लिस्ट में अपना नाम

सबसे पहले हमें फूड सप्लाई विभाग की ऑफिशयल वेबसाइट epds.haryanafood.gov.in पर जाना होगा। इसके खुलने के बाद कई ऑप्शन मिलेंगे, जिनमें से रिपोर्ट पर क्लिक करना पड़ेगा। रिपोर्ट पर क्लिक करने के बाद जिलों की लिस्ट सामने दिखेगी। इसमें अपना जिला सिलेक्ट करने के बाद अपना ब्लॉक और गांव सिलेक्ट करना होगा। इसके बाद गांव की लिस्ट डाउनलोड हो जाएगी।

अगर परिवार पहचान पत्र के जरिए अपना नाम देखना है तो सिटिजन कॉर्नर वाले कॉलम में जाकर सर्च वाले ऑप्शन में जाकर अपनी फैमिली आईडी नंबर डाल दें। इससे रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा और ओटीपी भरने के बाद इसमें आपका जो वर्तमान स्टेट्स होगा, वह जाएगा।

logo

प्रदीप कौशिक

प्रदीप कौशिक हरियाणा के जींद जिले से सम्बंध रखते हैं प्रदीप को दैनिक जागरण, पंजाब केसरी, दैनिक भास्कर, दैनिक भास्कर डिजिटल में काम करने का करीब 7 साल का अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now