Ganga expressway : 6 घंटे का सफर 594 KM की दूरी अब कम समय में तय, इस एक्सप्रेस-वे का इस दिन होने जा रहा उद्घाटन

On: December 7, 2025 7:46 AM
Follow Us:
Ganga Expressway: A 6-hour journey of 594 km will now be covered in less time; this expressway is going to be inaugurated on this day.

Ganga expressway : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में शामिल गंगा एक्सप्रेस-वे अब अपने उद्घाटन के दरकिनार पर है। इस मेगा प्रोजेक्ट के पूरा होने में कई वर्ष लगे और इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। सीएम योगी गंगा एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन बीते महाकुंभ से पहले कराना चाहते थे, किंतु ऐसा नहीं हो पाया था। बरहाल्, अब माघ मेले के दौरान एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण की तैयारियां तेज हो गई हैं।

गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कितना हो चुका है ? (Ganga expressway)

उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के अधिकारियों के अनुसार, गंगा एक्सप्रेस-वे का 98 फीसदी से ज्यादा निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। एक हिस्से में सिर्फ 2 फीसदी फिनिशिंग काम किया जा रहा है, जिसे 15 दिसंबर तक पूरा कर लेने की डेटलाइन रखी है। रोड सेफ्टी और क्वालिटी एक्सपर्ट की टीमों के निरीक्षण के बाद एक्सप्रेस-वे को ट्रायल रन के लिए ओपन कर दिया जाएगा।

Ganga Expressway: A 6-hour journey of 594 km will now be covered in less time; this expressway is going to be inaugurated on this day.
Ganga Expressway: A 6-hour journey of 594 km will now be covered in less time; this expressway is going to be inaugurated on this day.

इस दिन हो सकता है लोकार्पण

(Ganga expressway)

पाठकों को बता दें कि, संभावनाएं जताई जा रही है कि लगभग 15 दिन के सफल ट्रायल के बाद मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर यानी 15 जनवरी को देश के पीएम नरेंद्र मोदी इसका लोकार्पण कर सकते हैं। मेरठ से प्रयागराज तक 594 किमी लंबे इस एक्सप्रेस-वे में कुल 1498 बड़े स्ट्रक्चर बनाए गए हैं, जिनमें से 1497 का निर्माण पहले ही पूरा हो चुका है। पहले चरण में मेरठ से बदायूं तक का 129 किमी का खंड पूरी तरह से तैयार है।

फाइटर प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग भी हो सकेगी

(Ganga expressway)

इस एक्सप्रेस-वे पर 5 जगहों पर हवाई पट्टियां बनाई गई हैं, जहां आपातकालीन में फाइटर प्लेन की लैंडिंग संभव होगी। इसके अतिरिक्त इस एक्सप्रेस-वे से मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज जैसे जिलों में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। दरअसल् बता दें कि एक्सप्रेस-वे के दोनों किनारों पर औद्योगिक कॉरिडोर भी विकसित किया जा रहा है। जहां युवाओं के लिए रोजगार पैदा होंगे।

ये भी पढ़ें  Jind Fauji Shaheed : जींद के जाजनवाला गांव का फौजी शहीद, जम्मू कश्मीर के पूंछ में था ड्यूटीरत, सर्विस राइफल से चली गोली

गंगा एक्सप्रेस-वे पर टोल की कीमतों को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया है, किंतु अनुमान जताया जा रहा है कि कार से 2.55 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल लिया जाएगा। एक्सप्रेस-वे की ज्यादात्तर गति 160 किमी/घंटे होगी, जिससे मेरठ से प्रयागराज की यात्रा महज 6-7 घंटे में पूरी हो जाएगी।

logo

प्रवेश

प्रवेश पिछले पांच सालों से डिजीटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। प्रवेश पंजाब केसरी और अमर उजाला के अलावा कई न्यूज वेबसाइट पर बतौर कंटेंट राइटर काम कर चुके हैं। प्रवेश को ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग का भी 2 साल का अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

Leave a Comment