Food Safety Raid Jind : हरियाणा के जींद में जिला खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने मंगलवार को राजकीय महिला कालेज, हिंदू कन्या कालेज में कैंटीनों और एक रेहड़ी से खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे। टीम ने कैंटीन संचालकों व रेहड़ी वालों को सफाई और खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को लेकर विशेष हिदायत दी। भरे गए सैंपलों को जांच के लिए लैब में भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. योगेश कादियान के नेतृत्व में मंगलवार को राजकीय महिला कालेज की कैंटीन में दस्तक दी। टीम ने वहां से समोसे के सैंपल भरे। इसके बाद टीम ने हिंदू कन्या कालेज में दस्तक दी और वहां कैंटीन से वेज न्यूडल्स के सैंपल भरे। टीम ने रास्ते में रेहड़ी वाले के भी छोले समोसे के सैंपल भरे। टीम ने कैंटीनों और रेहड़ी वाले को सफाई और खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को लेकर विशेष हिदायत दी।
भरे गए सैंपलों को टीम ने जांच के लिए लैब भेज दिया है। सैंपल रिपोर्ट आने के बाद विभाग द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. योगेश कादियान ने बताया कि विद्यार्थियों को अच्छी गुणवत्ता के खाद्य पदार्थ खाने को मिले। इसको लेकर कालेज कैंटीनों से सैंपल भरे गए हैं। जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है।














