Fog Accident ASI Death : जींद समेत प्रदेश भर में धुंध के कारण विजिबिलिटी 5 मीटर से भी कम हो गई है। धुंध के कारण जींद-गोहाना रोड पर सड़क हादसे में महिला पुलिस असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) की मौत हो गई। मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार ASI सीमा पिछले पाच महीने से जींद कोर्ट परिसर में ड्यूटीरत थी। सोमवार को गोहाना से जींद ड्यूटी पर आते समय रास्ते में ट्रक के साथ हादसे में ASI सीमा गंभीर रूप से घायल हो गई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सीमा ने 22 सितंबर 2003 को हरियाणा पुलिस में सिपाही पद पर भर्ती होकर अपनी सेवाएं प्रारंभ की थी और उन्होंने निष्ठावान सेवा के दौरान अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी ईमानदारी व साहस के साथ किया।
Fog Accident : एसपी ने कहा, हरियाणा पुलिस के लिए अपूरणीय क्षति
SP कुलदीप सिंह ने कहा कि उनका असमय निधन न केवल हरियाणा पुलिस परिवार के लिए, बल्कि समाज के लिए भी एक अपूरणीय क्षति है। एक जिम्मेदार अधिकारी, एक सशक्त महिला और एक समर्पित कर्मयोगी के रूप में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। जिला जींद पुलिस शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करती है और ईश्वर से प्रार्थना करती है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें।
परिजनों को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति दें। एसपी ने कहा कि जींद पुलिस आमजन से भी अपील करती है कि कोहरे के मौसम में वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें। गति नियंत्रित रखें और यातायात नियमों का पालन कर स्वयं व दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करें।













