Education News : हरियाणा में पीएमश्री स्कूलों के 66 विद्यार्थी जाएंगे इसरो सेंटर, प्रत्येक जिले से 3 बच्चों का सिलेक्शन

Public:

Education News 66 students from PM Shri schools in Haryana will go to ISRO Centre, 3 children selected from each district.

Haryana Education News : पीएमश्री स्कूलों में पढ़ने वाले प्रदेशर से 66 विद्यार्थी नवंबर माह में अहमदाबाद स्थित इसरो सेंटर जाएंगे। प्रत्येक जिले से तीन विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। इसमें 10वीं, 11वीं व 12वीं कक्षा से एक-एक विद्यार्थी शामिल रहेंगे, जो अपनी पहली वाली कक्षाओं में टाप पर रहे हों। विद्यार्थी पीएमश्री स्कूल का विद्यार्थी होना चाहिए और उसने अपनी पिछली कक्षा सरकारी स्कूल से पास आउट कर रखी हो। मेडिकल फिटनेस और अभिभावकों की अनुमति भी जरूरी होगी।

इस पहल (Education News) का उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच अंतरिक्ष विज्ञान में अकादमिक उत्कृष्टता और रुचि को प्रेरित और प्रोत्साहित करना है। यदि कोई जिला टापर पहले ही इसी तरह के अवसर (एडवेंचर कैंप) का लाभ उठा चुका है तो अगले टापर पर विचार किया जाएगा। मेडिकल फिटनेस और माता-पिता की सहमति अनिवार्य है। अहमदाबाद स्थित इसरो (ISRO) के अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र एसएसी संचार, प्रसारण और आपदा निगरानी/शमन के क्षेत्रों में संचार, नेविगेशन, पृथ्वी अवलोकन, ग्रहीय पेलोड, संबंधित डाटा प्रसंस्करण और ग्राउंड प्रणालियों के विकास, निर्माण और योग्यता के लिए प्रसिद्ध है।

इसके अलावा विद्यार्थियों को गुजरात साइंस सिटी (Science City) के तहत देश का सबसे बड़े स्पेस म्यूजियम भी है। अत्याधुनिक आइमेक्स थ्री डी थिएटर, ऊर्जा पार्क, जीवन विज्ञान पार्क, संगीतमय फव्वारे और एक एम्फीथिएटर प्लैनेट अर्थ पवेलियन, ऑफ स्पेस, लाइफ साइंस पार्क भी है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ रहे विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाना है।

Education News : विद्यार्थियों के मांगे हैं नाम

प्रदेशभर से जो 66 विद्यार्थी अहमदाबाद स्थित इसरो सेंटर जाएंगे, उनमें 10वीं, 11वीं व 12वीं कक्षा का एक-एक विद्यार्थी जाएंगे। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से जाने वाले विद्यार्थियों की सूची मांगी है। प्रत्येक जिले से तीन विद्यार्थी जाएंगे। परिषद ने विद्यार्थी का नाम, कक्षा, आधार कार्ड, पिता का नाम मोबाइल नंबर के साथ सहित अभिभावकों की सहमति मांगी है।

Education News : विद्यार्थियों के लिए लाभदायक होगा भ्रमण

जिला विज्ञान विशेषज्ञ रणधीर सिंह लोहान ने बताया कि पीएमश्री स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी नवंबर माह में अहमदाबाद इसरो सेंटर में जाएंगे। यह भ्रमण विद्यार्थियों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी। इस भ्रमण से विद्यार्थी अंतरिक्ष विज्ञान के बारे में रोचक जानकारी हासिल कर सकेंगे, जो विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाएंगे। प्रत्येक जिले से तीन विद्यार्थियों को इस शैक्षणिक भ्रमण पर जाने का मौका मिलेगा।

RELATED STORIES


Read More

वेब स्टोरीज


Read More