/
ख़बरें
/

DSSSB Teacher Bharti : दिल्ली में आई 5346 अध्यापकों की भर्ती, रजिस्ट्रेशन शुरू, देखें अंतिम तारीख, सेलरी, पूरी प्रोसेस

Public:

DSSSB Teacher Bharti Delhi 5346 Teacher Recruitment Registration Started

DSSSB Teacher Bharti Online apply : दिल्ली सरकार शिक्षा विभाग में अध्यापकों की बंपर भर्ती करने जा रही है। इससे स्कूलों में टीचरों का टोटा दूरा हो जाएगा। इसे लेकर करीब 5346 टीजीटी अध्यापकों की भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। इसकी अंतिम तारीख 7 नवंबर है। आइए DSSSB Teacher Bharti के सिलेक्शन प्रोसेस लेकर आवेदन का तरीका और सेलरी संबंधी पूरी डिटेल हम आपको बता रहे हैं।

हालांकि करीब दो माह पहले भी 1100 से ज्यादा टीचरों की भर्ती की गई थी लेकिन अब फिर से 5346 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। कुल 18 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती की जानी है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने खाली पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

DSSSB Teacher Bharti online apply : यहां करें ऑनलाइन आवेदन और ये है क्वालिफिकेशन

DSSSB के अंतर्गत Trained Graduate Teacher (TGT) पदों की भर्ती के लिए अभ्यर्थी को dsssb.delhi.gov.in की साइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। इच्छुक उम्मीदवार 7 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। यह टीचिंग करियर शुरू करने का शानदार मौका है। DSSSB TGT पदों के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में ग्रेजुएशन पा होना चाहिए और ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत अंक हों। टीचर भर्ती को लेकर परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी माध्यम से होगी। नौकरी की जरूरत के अनुसार स्किल टेस्ट, फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट, ड्राइविंग टेस्ट या ट्रेड टेस्ट भी लिया जा सकता है।

DSSSB Teacher Bharti के लिए यह रहेगा आवेदन का चार्ज

DSSSB टीचर भर्ती को लेकर ऑनलाइन आवेदन करते समय 100 रुपए की फीस निर्धारित की गई है। महिला उम्मीदवार, अनुसूचित जाति, जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी, पूर्व सैनिकों से किसी प्रकार की फीस नहीं ली जाएगी। एक बार भुगतान कर दिया गया तो फीस रिफंड नहीं होगी। अगर कोई उम्मीदवार एक से अधिक फार्म भरता है तो उसका फार्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा। फार्म केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किया जाएगा। आवेदन भरते समय “Instructions for Applying Online” ध्यानपूर्वक पढ़ें।

कौन भर सकता है DSSSB TGT 2025 का फार्म

DSSSB TGT परीक्षा 2025 में पुरुषों की अधिकतम आयु 32 साल और महिलाओं की आयु में 40 साल तक की छूट है। आवेदक के पास ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है। इसके अलावा बीएड और CTET (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) योग्यता भी अनिवार्य है।

वेब स्टोरीज


Read More