Diwali offer Cars : दिवाली पर खरीदना चाहते हैं नई कार तो इन 5 कारों पर कर सकते हैं विचार, मिलेगी जल्दी डिलीवरी, देखें फीचर

Public:

Diwali Offers Best Cars in the Range of Cars Between 5 to 10 Lakhs

Diwali offer Cars : त्योहारी सीजन शुरू होते ही लोग घरों में नईनई चीजें लेकर आने लगे हैं। दिवाली पर व्हीकल से लेकर दूसरी चीजें खरीदना शुभ माना जाता है। उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए नएनए ऑफर भी आते हैं। ऐसे में अगर आप भी दिवाली पर नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपको 10 लाख से कम की रेंज में कुछ कारों के बारे में बता रहे हैं, जो आपके बजट की भी हो सकती हैं और आपको पसंद भी सकती हैं।

इनमें Maruti Swift, Maruti Dzire, Renault Kiger, Kia Sonet और Honda Amaze जैसी गाड़ियां शामिल हैं। इन गाड़ियों की डिलीवरी भी जल्द ही मिल जाती है। इन कारों में शानदार फीचर तो हैं ही, सेफ्टी के हिसाब से भी ये कारें बढ़िया हैं।

Maruti Swift

  • मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) की यूं तो एक्सशोरूम कीमत 5.79 लाख रुपए से लेकर 8.80 लाख रुपए तक ऑफर की जाती है।
  • फीचर : पेट्रोल इंजन के अलावा ये कार CNG ऑप्शन में है।
  • इंच टच स्क्रीन, पुश बटन स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग की सुविधा।
  • पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, ESC और ISOFIX माउंट जैसे फीचर्स।
Diwali Offers Best Cars in the Range of Cars Between 5 to 10 Lakhs
Diwali Offers Best Cars in the Range of Cars Between 5 to 10 Lakhs

 

2. Renault Kiger

  • Renault Kiger सब-4 मीटर SUV सेगमेंट में शानदार ऑप्शन है। इसकी कीमत एक्स-शोरूम में 5.76 लाख रुपये से लेकर 10.34 लाख रुपये के बीच ऑफर की जाती है।
  • फीचर : 8-इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर की सुविधा, वेंटिलेटेड सीटें, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले।
  • पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और रियर पार्किंग सेंसर।
Diwali Offers Best Cars in the Range of Cars Between 5 to 10 Lakhs
Diwali Offers Best Cars in the Range of Cars Between 5 to 10 Lakhs

 

3. Kia Sonet

किया सोनेट (Kia Sonet) पेट्रोल डीजन इंजन में कई ट्रांसमिशन विकल्प में उपलब्ध है। इंडिया के बाजारों में Kia Sonet 7 लाख 30 हजार से लेकर 14 लाख 9 हजार रुपए तक की शोरूम कीमत में ऑफरेबल है। फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल 10.25-इंच डिस्प्ले, वेंटिलेटेड सीट्स, 4-वे इलेक्ट्रिक ड्राइवर सीट और लेवल-1 ADAS शामिल है। यह SUV सेगमेंट में स्टाइल और टेक्नोलॉजी का बढ़िया कॉम्बिनेशन पेश करती है।

Diwali Offers Best Cars in the Range of Cars Between 5 to 10 Lakhs
Diwali Offers Best Cars in the Range of Cars Between 5 to 10 Lakhs

 

4. Maruti Dzire

मारुति डिजायर (Maruti Dzire) की कीमत 6.51 लाख रुपए से लेकर 9.32 लाख तक ऑफर की जाती है। इसके फीचर भी बढ़िया हैं। ज्यादा प्रीमियम इंटीरियर और 360-डिग्री कैमरा, TPMS जैसे एक्सट्रा फीचर्स मौजूद हैं। बड़ा बूट स्पेस और राइड कम्फर्ट इसे फैमिली कार के लिए परफेक्ट बनाते हैं।

Diwali Offers Best Cars in the Range of Cars Between 5 to 10 Lakhs (3)
Diwali Offers Best Cars in the Range of Cars Between 5 to 10 Lakhs (3)

 

5. Honda Amaze

  • होंडा अमेज (Honda Amaze) की शोरूम कीमत 7.41 लाख रुपए से लेकर 10 लाख के बीच ऑफर की जा रही है।
  • -1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है।
  • 8-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और रियर AC वेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
  • सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग, Lane Watch कैमरा और ADAS तकनीक के तहत एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और ऑटोनॉमस ब्रेकिंग शामिल हैं।
Diwali Offers Best Cars in the Range of Cars Between 5 to 10 Lakhs (3)
Diwali Offers Best Cars in the Range of Cars Between 5 to 10 Lakhs (3)

 


 

RELATED STORIES


Read More

वेब स्टोरीज


Read More