DHBVN Unit Update : प्रदेश सरकार के अहम फैसलों के निमित दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) ने ”सी” और ”डी” श्रेणी ब्लॉक में स्थित औद्योगिक इकाइयों को पावर टैरिफ सब्सिडी योजना के जरिए 2 रुपये प्रति यूनिट बिजली देने के निर्देश जारी किए हैं। बता दें यह योजना निगम के अधीन हरियाणा के 12 जिलों में एमएसएमई के लिए लागू की जाएगी।

इन लोगों को मिलेगा सस्ती बिजली का फायदा (DHBVN Unit Update)
पाठकों को बता दें कि, डीएचबीवीएन के प्रबंध निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, 7 जनवरी को जारी पत्र में सूचित किया गया है कि ”डी” श्रेणी ब्लॉक में 40 किलोवाट और ”सी” श्रेणी ब्लॉक में 30 किलोवाट तक की कनेक्टेड लोड सीमा वाली इकाइयों को सस्ती बिजली दर दी जाएगी।

क्यों घटाई गई है बिजली दरें ? (DHBVN Unit Update)
यह निर्णायक फैसला हरियाणा उद्यम एवं रोजगार नीति (एचईईपी) -2020 के जरिए लिया गया है जिसमें एमएसएमई को सस्ती बिजली दर का प्रावधान किया गया था। निगम ने क्लियर किया है कि उद्यम पंजीकरण प्रमाण पत्र को आधिकारिक पहचान डॉकोमेंट के रूप में स्वीकार किया जाएगा। अपात्र इकाइयों को सब्सिडी मिलने पर अनुदान धन को वसूल कर एमएसएमई विभाग को डिपॉजिट की जाएगी।












