Dhanteras 2025 : धनतेरस आज, बाजार में होगी धन वर्षा, देखें खरीद का शुभ मुहूर्त क्या है

Public:

Dhanteras 2025 Dhanteras is today, there will be a rain of money in the market, see what is the auspicious time for buying.

Dhanteras 2025 : जींद : धनतेरस पर्व पर शनिवार को बाजारों में जमकर खरीदारी होने की उम्मीद है। धनतेरस पर सोना, चांदी, बर्तन, कपड़े, वाहन सहित अन्य सामान खरीदना शुभ माना जाता है। लोगों ने शादी व अन्य समारोह के लिए एडवांस में ही आभूषण, बाइक व चार पहिया वाहन खरीद रहे हैं। ऐसे में शनिवार को धनतेरस पर बाजार में जमकर खरीदारी होगी और 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार होने की संभावना है। सोने व चांदी के भाव में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

लोगों में चर्चा है कि आगामी दिनों में सोने व चांदी के भाव और बढ़ेगे। इसलिए भी सोने व चांदी की मांग बढ़ी है। सबसे ज्यादा लोग पक्की चांदी यानि शुद्ध चांदी खरीद रहे हैं। पिछले साल धनतेरत पर चांदी का भाव 87 से 88 हजार रुपये प्रति किलोग्राम था। वहीं इस बार भाव 1.90 लाख रुपये प्रति किलोग्राम है। वहीं सोने का भाव एक साल में करीब 40 हजार रुपये बढ़ोतरी के साथ 96 हजार से बढ़कर 1.36 लाख रुपये प्रति तोला पहुंच गया है। वहीं आभूषण की बात करें, तो शुक्रवार को एक लाख 24 हजार 600 रुपये प्रति तोला भाव रहा। ज्वेलर्स का भी मानना है कि डिमांड को देखते हुए आगामी दिनों में सोने- चांदी के भाव में और भी बढ़ोतरी हो सकती है।

ज्वेलर्स दिल्ली से सोना व चांदी लेकर आते हैं। पहले जहां आर्डर लगाने के साथ ही सोना व चांदी मिल जाता था। लेकिन आर्डर लगाने के बाद दो से तीन दिन बाद सोना- चांदी मिल रहा है। धनतेरस पर चांदी के सिक्कों की खरीद की जाती है। चांदी के लक्ष्मी व गणेश की मूर्तियों की भी अच्छी मांग रहती है। जींद के सर्राफा बाजार आसपास जिलों में अच्छी-खासी पहचान रखता है। जींद सर्राफा बाजार में ज्वेलर्स और कारीगर की कुल 250 दुकानें हैं। यहां जींद के साथ-साथ आसपास के जिलों से भी लोग आभूषणों की खरीददारी करते हैं।

Dhanteras 2025 : टीवी, एलईडी, फ्रिज, वाशिंग मशीन की मांग

वहीं धनतेरस पर इलेक्ट्रानिक्स दुकानों पर भी अच्छा व्यापार होने की उम्मीद है। शहर में इलेक्ट्रानिक्स की लगभग 100 मुख्य दुकानें हैं। टीवी, फ्रिज, एलईडी, वाशिंग मशीन, लेपटाप की खरीददारी को लोग ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं। बाजार में ग्राहकों की मांग को देखते हुए 19 इंच से 85 इंच तक की एलईडी उपलब्ध रही। आटोमेटिक वाशिंग मशीन लोगों को लुभा रही हैं, जो लगभग 35 हजार रुपये तक की रेंज में है।

सिंगल के साथ डबल डोर फ्रिज चलन में है जोकि 40 से 50 हजार तक की रेंज में हैं। इसके अलावा लेपटाप की डिमांड भी इस बार बढ़ी। बाजार में विभिन्न कंपनियों के 30 से 35 माडल 14 हजार से 70 हजार रुपये कीमत में उपलब्ध हैं। छूट को देखते हुए गर्मियों के आइटम भी खूब खरीदे जा रहे हैं।

Dhanteras 2025 : ड्राई फ्रूट खरीद रहे लोग

त्योहारी सीजन के चलते मिठाई की बजाए ड्राई फ्रूट की मांग रहती है। हर साल ड्राइ फ्रूट की मांग बढ़ रही है। 400 रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक के डिब्बे की बिक्री हो रही है। धनतेरस पर आटो मोबाइल कारोबार में भी खूब उछाल आया। लोग बाइक, कार व ई स्कूटी को खरीदना पसंद कर रहे हैं। वहीं दुपहिया वाहनों की खरीददारी को लेकर ग्राहकों ने तवज्जो दी। शहर में बाइक व ई स्कूटी की 50 एजेंसियां हैं। इसके अलावा जिले में कारों की लगभग दस एजेंसियां हैं। एक बाइक की कीमत 60 हजार रुपये से ज्यादा है, वहीं साधारण कार की कीमत कम से कम पांच लाख से शुरू हो जाती है। वहीं मिठाइयों में भी 200 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक उपलब्ध हैं, जिसमें रसगुल्ला से लेकर काजू कतली जैसी मिठाइयां शामिल हैं।

Dhanteras 2025 : सोने- चांदी की बढ़ी मांग

स्वर्णकार संघ के पूर्व प्रधान भारत भूषण भारद्वाज ने बताया कि एक साल में सोने व चांदी के भाव में काफी उछाल आया है। लगातार बढ़ रहे के चलते लोगों में सोने- चांदी की खरीद में भी रुचि बढ़ी है। पक्की चांदी की डिमांड ज्यादा है। शादियों के लिए आभूषणों की बुकिंग लोगों ने करवाई हुई है, जो धनतेरस पर लेकर जाएंगे।रानी तालाब स्थित विकास इलेक्ट्राेनिक्स शोरूम के संचालक विकास गोयल ने बताया कि धनतेरस के लिए लोगों ने एलईडी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, एसी व अन्य इलेक्ट्रोनिक्स सामान की एडवांस बुकिंग करवाई हुई है। जो धनतेरस पर लेकर जाएंगे। कंपनियों की तरफ से धनतेरस व दीवाली के उपलक्ष्य में इलेक्ट्रोनिक्स आइटम पर आकर्षक छूट भी दी जा रही है।

Dhanteras 2025 : धनतेरस पर खरीदारी सबसे शुभ

जयंती देवी मंदिर के पुजारी नवीन शास्त्री ने बताया कि धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी, कुबेर और धन्वंतरि का पूजन किया जाता है। हिंदू धर्म में धनतेरस का दिन खरीदारी करने के लिए सबसे शुभ दिन (dhanteras 2025 muhurat) माना जाता है। इसी दिन यमराज की पूजा भी होती है। घर के कोनों में दीप जला कर अकाल मृत्यु से मुक्ति की कामना की जाती है। इस बार धनतेरस का मुहूर्त दोपहर 11 बजकर 46 मिनट से रात 10 बजकर 34 मिनट तक होगा। हालांकि पूरा दिन खरीदारी के लिए (dhanteras puja vidhi) शुभ माना गया है।

इस दिन बर्तन, सोना, झाडू आदि खरीदने का विशेष महत्व होता है। साथ ही भगवान धन्वंतरि, माता लक्ष्मी और कुबेर देवता की पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। जयंती देवी मंदिर के पुजारी नवीन शास्त्री ने बताया कि पौराणिक मान्यता के अनुसार समुद्र मंथन के (dhanteras puja vidhi) दौरान धनतेरस के दिन ही भगवान धन्वंतरि अमृत कलश के साथ प्रकट हुए थे। तभी से इस दिन को स्वास्थ्य, धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि जो भी इस दिन कोई चीज खरीदता है, उसमें कई गुणा वृद्धि होती है।

RELATED STORIES


Read More

वेब स्टोरीज


Read More