Delhi NCR Bridge Project : दिल्ली एनसीआर के विकास हरियाणा के शहरों को भी लाभ पहुंचेगा। बता दें कि दिल्ली में सरकार लगातार कई परियोजए पर कार्य कर रही है, जिसके जरिए रेलवे लाइन पर प्रस्तावित दो-लेन रेलवे ओवरब्रिज को जोड़ने के लिए दो-लेन ब्रिज बनाया जाएगा। इसके लिए हरियाणा स्टेट रोड्स एंड ब्रिजेस डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने एक नियोजना तैयार की है। ब्रिज के बनने से नए ओवरब्रिज पर गाड़ियां आसानी से सफर कर पाएंगी और यात्रियों को रोजाना के ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी।
बल्लभगढ़-सोहना रोड पर बनेगा नया ब्रिज (Delhi NCR Bridge Project)
दरअसल् बल्लभगढ़-सोहना रोड पर मौजूदा रेलवे ओवरब्रिज दो लेन चौड़ा है। यह ओवरब्रिज NIT के एक बड़े क्षेत्र को नेशनल हाईवे से जोड़ने का कार्य कर रहा है। ज्यादा ट्रैफिक की वजह से इस दो-लेन रेलवे ओवरब्रिज पर भारी जाम लगता है। सुबह और शाम के पीक आवर्स में, लोगों को उतनी दूरी तय करने में आधा घंटा लगता है, जिसमें सामान्य तौर पर करीब दो मिनट लगते हैं। इस ट्रैफिक समस्या को कम करने के लिए, संभावित है कि ब्रिज बनाने का कार्य अगले माह आरंभ हो जाएगा।

जाम से मिलेगी राहत (Delhi NCR Bridge Project)
सोहना रोड से जुड़ने वाली नहर पर एक दो-लेन का पुल है, जो बढ़ते ट्रैफिक को नियंत्रित करने में असुविधाजनक साबित हो रहा है। इसकी चौड़ाई कम होने की वजह से सुबह और शाम के समय पुल पर लंबा ट्रैफिक जाम लगना सामान्य हो गया है। ऑफिस के समय, स्कूल खुलने और बंद होने के समय,और उधोगिक क्षेत्रो में शिफ्ट बदलने के समय स्थिति और खराब हो जाती है। जबकि इस परियोजना को पूरा होने से 50 हजार से ज्यादा वाहन चालकों को राहत की सांस मिलेगी।
दो-लेन रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण की प्रक्रिया शुरू (Delhi NCR Bridge Project)
रेलवे लाइन पर प्रस्तावित नए दो-लेन रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण का कार्य प्रोसेस शुरू आरंभ हो गया है। प्रोजेक्ट में बाधा डालने वाले स्ट्रक्चर हटाए जा रहे हैं, संभावित है कि अगले माह मशीनरी का उपयोग करके पिलर लगाने के लिए पाइलिंग का कार्य शुरू हो जाएगा। नए रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण से पुराने पुल पर ट्रैफिक का दबाव और बढ़ेगा, इसलिए नहर पर एक दो-लेन का पुल बनाने का नियोजना तैयार की गई है। प्रस्तावित नए पुल के निर्माण से ट्रैफिक जाम में कुछ हद तक कमी आएगी।

65 करोड़ रुपये की लागत आएगी (Delhi NCR Bridge Project)
पाठकों को बता दें कि, फरीदाबाद में बल्लभगढ़-सोहना रोड रेलवे लाइन पर प्रस्तावित दो-लेन रेलवे ओवरब्रिज को जोड़ने के लिए गुरुग्राम नहर पर एक नया दो-लेन ब्रिज बनाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर करीब 65 करोड़ रुपये का खर्च आएगा यानि लागत आएगी। इस ब्रिज के निर्माण होने के बाद शहर-वासियों बड़े ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा और साथ ही सुविधाजनक राहत मिलेगी।













