Delhi Metro Updae : देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण पर दिल्ली वासियों के हित में दिल्ली सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। अब सभी को सुविधाजनक मेट्रो की सवारी करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। दरअसल्, छह बोगियों वाले मेट्रो में एक लग्जरी कोच जोड़ा भी जाएगा। साथ ही मेट्रो स्टेशनों पर लग्जरी कैब भी उनके लिए तैनात किए जाएंगे, जो उन्हें घर या दफ्तर पर छोड़ेगी। इस तरह दिल्ली सरकार प्रदूषण पर नियंत्रित करने के लिए प्रयास कर रही है।
लिया जाएगा शुल्क (Delhi Metro Updae)
केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर की घोषणा के अनुसार, कोई यात्री इन कोचों में यात्रा करता है तो इसका बढ़िया शुल्क उनसे लिया जाएगा। क्योंकि यह अतिरिक्त शुल्क मेट्रो में सामान्य लोगों के लिए सुविधाओं को बेहतर करने में व्यय होंगे। ताकि यात्रियों को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
-1766632269048.webp)
रोजाना इतने लोग करते हैं मेट्रो में सफर (Delhi Metro Updae)
केंद्रीय मंत्री ने बताया है कि इस नियोजना के कारण से दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा। सड़कों पर कम वाहन निकलेंगे तो धुआं भी कम होगा और प्रदूषण को कंट्रोल करने में हेल्प मिलेगी। दिल्ली मेट्रो में प्रतिदिन 35 लाख लोग सफर करते हैं। रोजाना करीब 65 लाख यात्री सवार होते है। आगे उन्हें चिंता जाहिर करते हुए कहा, सोचिए अगर मेट्रो नहीं होती तो आज दिल्ली में प्रदूषण की क्या दशा होती। दिल्ली पिछले 20 सालों से कराह रही है, किसी ने इसे संभाला ही नहीं। सड़क से लेकर परिवहन और कचरा निस्तारण तक की परेशानियां है। इस तरह राजधानी के लिए ऐसी 18 प्रकार की समस्याएं चिन्हित की गईं हैं, जिनका जल्द ही समाधान किया जाएगा।
400 किलोमीटर से भी लंबी लाइन कार्यरत है (Delhi Metro Updae)
शहरी विकास मंत्रालय के अनुसार हर माह दिल्ली सरकार के साथ बैठक कर मुख्य बिंदुओं से संबधिंत समस्याओं के निवारण की दिशा में आगे बढ़ रही है। इसी दिशा में जितना संभव हो सके मेट्रो का विस्तार करना शामिल है। आज के समय में दिल्ली-एनसीआर में 400 किमी से भी लंबी लाइन कार्यरत है। मंत्री ने आगे कहा है कि हम जल्द ही एक जगह पर सबसे लंबी लाइनों के मामले में शिकागो को पीछे पछाड़ने वाले हैं। देशभर की बात करें तो कुल 1100 किमी मेट्रो लाइन है। वहीं 800 किमी निर्माणाधीन हैं। इसमें से 400 किमी के पूरा होते ही हम किसी एक देश में सर्वाधिक लंबी मेट्रो लाइन नेटवर्क के मामले में अमेरिका को भी पछाड़ देंगे।













