Delhi expressway : केंद्र सरकार दिल्ली के एम्स से गुरुग्राम वाया महिपालपुर तक तेजी से आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए एक नए एक्सप्रेसवे के निर्माण में एक अहम फैसला लिया है। इस प्रोजेक्ट की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) जल्द तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि एक्सप्रेसवे बनने के बाद दिल्ली एम्स से गुरुग्राम तक का करीब 2 घंटे की यात्रा घटकर सिर्फ 25–30 मिनट का रह जाएगा।
कंपनी को डेढ़ से दो माह में सौंपनी है रिपोर्ट
इस एक्सप्रेसवे की DPR तैयार करने की दायित्व आरसीटी नाम की कंपनी को सौंप दी गई है। केंद्र सरकार के तहत कंपनी को डेढ़ से दो माह के अंदर रिपोर्ट सौंपने के लिए समय है। DPR से यह तय होगा कि एक्सप्रेसवे का कौन-सा भाग भूमिगत बनाया जाएगा और कहां एलिवेटेड संरचना तैयार होगी। रिपोर्ट मिलते ही निर्माण से जुड़ी अगली कार्रवाई तेज कर दी जाएगी।
कितने किलोमीटर का बनेगा एक्सप्रेसवे?
आज के समय की बात की जाए तो एम्स से गुरुग्राम के सिरहौल बॉर्डर तक पहुंचने में करीब डेढ़ से दो घंटे तक का टाइम लग जाता है। बढ़ते ट्रैफिक और सीमित सड़क क्षमता के कारण यह मार्ग अत्यधिक बीजी रहता है। इसी कारण केंद्र सरकार ने करीब 30 किमी लंबे इस एक्सप्रेसवे को बनाने का निर्णय लिया है, ताकि दिल्ली–गुरुग्राम के मध्य कनेक्टिविटी को और बेहतर किया जा सके।

इन शहरों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवे
फिजिबिलिटी रिपोर्ट के मुताबिक इस एक्सप्रेसवे का निर्माण तकनीकी रूप से सरल है। इसे गुरुग्राम में घाटा गांव के पास गुरुग्राम–फरीदाबाद रोड से जोड़ा जाएगा। इस कनेक्टिविटी के बाद गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड, दक्षिण दिल्ली और एम्स के मध्य यात्रा ज्यादा सरल हो जाएगी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने परियोजना की DPR बनाने की दायित्व एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंसल्टेंट कंपनी को दी है। परियोजना पर करीब 5 हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। DPR मिलते ही भूमि अधिग्रहण, डिजाइन और निर्माण प्रक्रिया पर तेजी से काम स्टार्ट कर दिया जाएगा।
आपातकालीन में मरीजों को पहुंचाने में मिलेगी सुविधा
पाठकों को बता दें कि यह एक्सप्रेसवे तैयार होने के पश्चात दिल्ली और गुरुग्राम के बीच की दूरी और समय में बड़ी कमी आएगी और आपातकालीन परिस्थितियों में मरीजों को एम्स तक पहुंचाना भी आसान होगा। दिल्ली एम्स से गुरुग्राम तक बनने वाले एक्सप्रेसवे की DpR जल्द तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। इस एक्सप्रेसवे के बन जाने पर दिल्ली एम्स से गुरुग्राम का लगभग दो घंटे का सफर घटकर केवल 30 मिनट रह जाएगा।














