DAV National Games 2026 : नोएडा के सेक्टर 21 स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 10 से 12 जनवरी तक हुए डीएवी नेशनल गेम्स (DAV National Games 2026 ) में जींद की मनस्वी व एंजल रेढू ने योगा इवेंट में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर जींद शहर का परचम लहराया। जींद डिवाइन योगा सेंटर पहुंचने पर दोनों खिलाड़ियों का शानदार स्वागत किया गया।

प्रतियोगिता (DAV National Games 2026 ) में पूरे भारत की 35 से ज्यादा टीमों के 250 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे थे। जींद की मनस्वी ने डीएवी हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए अंडर-17 आयु वर्ग में आर्टिस्टिक इंडिविजुअल में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता। वहीं मनस्वी और एंजल रेढू ने टीम इवेंट में भाग लेते हुए हरियाणा डीएवी का प्रतिनिधित्व करते हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा किया।
मनस्वी ने पिछले साल भी डीएवी नेशनल गेम्स (DAV National Games 2026) में ही गोल्ड मेडल जीता था। टीम कोच के रूप में सुमन कालीरमण साथ रही। दोनों खिलाड़ी जींद के डिवाइन योगा सेंटर में नियमित रूप से प्रेक्टिस कर रही हैं। योगा सेंटर पहुंचने पर दोनों खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया।

सेंटर संचालक जोरा सिंह आर्य और यशोदा आर्या ने बताया कि मनस्वी और एंजल अब 19 जनवरी से पश्चिम बंगाल के दीघा में आयोजित हो रहे 69वें स्कूल खेलों (SGFI) में भाग लेंगी। पिछले दिनों SGFI द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता (DAV National Games 2026) में मनस्वी और एंजल दोनों ने पहली पॉजिशन हासिल की थी।














