Crypto Market Big Down : क्रिप्टो मार्केट में आया भूचाल ! 24 घंटे में डूबे ₹6300000000000, Bitcoin फिर $90,000 से नीचे लुढ़गा मार्केट

On: January 11, 2026 5:03 PM
Follow Us:
Crypto Market Downturn: The crypto market has plummeted! ₹63 trillion in 24 hours, Bitcoin sinks below $90,000.

Crypto Market Big Down : नए साल के शुरु के दिनों में एक बार फिर निवेशकों के लिए भारी झटका लगा है। बता दें कि हाल ही के दिनों में शेयर मार्केट के साथ-साथ क्रिप्टो मार्केट में भी जबरदस्त भूचाल देखने को मिला। करीब सभी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी लाल निशान में रहीं, जिससे वैश्विक क्रिप्टो मार्केट की वैल्यू 24 घंटे में 2 फीसदी से अधिक गिरकर 3.09 ट्रिलियन डॉलर रह गई। इस गिरावट में निवेशकों को लगभग 6.30 लाख करोड़ रुपए का भारी नुकसान हुआ। आए जानें इसके बारे में आगे विस्तार सें…

जानिए 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट का हाल (Crypto Market Big Down)

पाठकों को बता दें कि, बीते बुधवार शाम 4:30 बजे क्रिप्टो का ग्लोबल मार्केट कैप 3.16 ट्रिलियन डॉलर था, जो बीते गुरुवार शाम तक 2.36 फीसदी टूटकर 3.09 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया था। तेज बिकवाली के चलते बिटकॉइन एक बार फिर 90,000 डॉलर के विशेष स्तर से नीचे फिसल गया, हालांकि बाद में इसमें हल्की रिकवरी देखने को मिली। इस तरह 24 घंटे में निवेशकों को डूबे पैसों के लाले पड़ गए।

Crypto Market Downturn: The crypto market has plummeted! ₹63 trillion in 24 hours, Bitcoin sinks below $90,000.
Crypto Market Downturn: The crypto market has plummeted! ₹63 trillion in 24 hours, Bitcoin sinks below $90,000.

 

बिटकॉइन सहित बड़ी क्रिप्टो मार्केट लुढ़की (Crypto Market Big Down)

पिछले 24 घंटों में निवेशकों का बिटकॉइन लगभग 2% टूट गया। इथेरियम में 3% की गिरावट रिकॉर्ड की गई और यह 3,110 डॉलर के करीब कारोबार करता दिखा। वहीं रिपल सबसे अधिक दबाव में रहा और इसमें 7% से अधिक गिरावट दर्ज की गई। इसके अतिरिक्त बाइनेंस कॉइन लगभग 3 प्रतिशत , वार्षिक 2 फीसदी से अधिक, डॉगकॉइन 5 प्रतिशत और कार्डानो 6 प्रतिशत से ज्यादा टूट गया।

गिरावट का मुख्य कारण ये है कि ? (Crypto Market Big Down)

क्रिप्टो मार्केट में इस गिरावट का बड़ा मुख्य कारण है कि मुनाफावसूली को अहम माना जा रहा है। इसके साथ ही वैश्विक भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं और वेनेजुएला से जुड़े घटनाक्रम ने भी मार्केट की धारणा को कमजोर किया है। वजीरएक्स के फाउंडर निश्चल शेट्टी के अनुसार, पिछले 24 घंटों में मार्केट ठहराव के दौर में रहा है और ग्लोबल अनिश्चितता के चलते निवेशकों का रिश्क लेने का रुझान कम हुआ है, जिसका डायरेक्ट प्रभाव क्रिप्टो जैसा नुकशान भरी संपत्तियों पर पड़ा।

ये भी पढ़ें  Haryana Government News : हरियाणा सरकार ने दिखाए तेवर, इन 14 जिलों में अब डिलीवरी कंपनियों को खरीदने होंगे E-Vehicle
logo

प्रवेश

प्रवेश पिछले पांच सालों से डिजीटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। प्रवेश पंजाब केसरी और अमर उजाला के अलावा कई न्यूज वेबसाइट पर बतौर कंटेंट राइटर काम कर चुके हैं। प्रवेश को ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग का भी 2 साल का अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment