Cricketer Shefali Sharma News : भारतीय महिला क्रिकेट की विरेंद्र सेहवाग के नाम से प्रख्यात धुरंधर बल्लेबाज शेफाली शर्मा ने बीते शुक्रवार रात कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) शो में कप्तान हरमनप्रीत कौर व दीप्ति शर्मा के साथ 12.50 लाख रुपये जीते। इस दौरान केबीसी के मंच पर शेफाली ने अपने जीवन से जुड़े कई खुलासे जाहिए किए। बॉलीवुड वरिष्ठ अभिनेता अमिताभ बच्चन को उन्होंने बताया कि बीमार भाई की जगह लड़कों की टीम में खेल उनका क्रिकेट में पदार्पण हुआ। आए आगे जानें पूरी कहानी
केबीसी जीती गई पूरी धन-राशि शेफाली ने की दान (Cricketer Shefali Sharma News)
पाठकों को बता दें कि, शेफाली व साथी खिलाड़ियों के द्वारा केबीसी में जीती गई पूरी धन-राशि दृष्टिहीन महिला क्रिकेट टीम को भेंट की है। केबीसी के दो घंटे के इस खास कार्यक्रम में शेफाली ने मां के साथ और अन्य परिजनों ने भी इसका पूरा कार्यक्रम का आनंद लिया। हालांकि, इस दौरान शैफाली के आभूषण व्यापारी पिता संजीव वर्मा इस कार्यक्रम में गैरहाजिर रहे। शेफाली के पिता ने बताया है कि क्रिकेट से थोड़ा समय निकालकर बेटी ने कौन बनेगा करोड़पति शो में हिसा लिया था। उसके साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, ऋचा, हरलीन व कोच अमोल मजूमदार भी कार्यक्रम में पहुंचे थे।

अमिताभ के सवालों का बेबाक जवाब मिला (Cricketer Shefali Sharma News)
कार्यक्रम के दौरान हॉट सीट पर शैफाली, हरमनप्रीत कौर व दीप्ति शर्मा ने अमिताभ के दमदार सवालों के बेबाकी से जवाब दिए। इस दौरान निजी जीवन से जुड़े सवाल भी हुए जिन पर बातें भी खूब हुईं। इस तिकड़ी ने सही जवाब देकर 12.50 लाख रुपये जीत लिए। उन्होंने यह राशि हाल ही में दृष्टिहीन महिला क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम को भेंट कर दी, जोकि क्रिकेट जगत में एक अच्छी मिसाल कायम की है।
श्रीलंका के खिलाफ अब छोरी का चलेगा बल्ला (Cricketer Shefali Sharma News)
शेफाली के पिता ने बताया हैं कि शैफाली 21 दिसंबर से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही टी-20 के पांच मैचों की सीरीज खेलेगी। इसमें भी उसका शानदार प्रदर्शन रहने की पूरी संभावना है। इसके बाद 9 जनवरी से शुरू होने वाली महिला प्रीमियर लीग में भी वह टीम दिल्ली का हिस्सा बनेंगी। इस तरह शेफाली के क्रिकेट करियर पर बातचीत रखी गई है, जोकि शेफाली का अब शानदार फॉर्म में है।

शेफाली ने अपने जीवन से जु़ड़ी रखी बातें (Cricketer Shefali Sharma News)
कार्यक्रम के दौरान अमिताभ बच्चन ने कहा, जिस उम्र में लोग ट्रेन में सफर करने लिए एंट्री करते हैं, उस समय शैफाली वर्मा ने वर्ल्ड कप की टीम में एंट्री की है। क्रिकेट के सफर की शुरुआत पर शैफाली ने अपनी बात ऱखी कि पिता संजीव वर्मा क्रिकेटर बनना चाहते थे, किंतु पैसों की तंगी के कारण ऐसा नहीं कर सके। उन्होंने अपनी छवि बच्चों में देखी, एक बार बड़े भाई साहिल बीमार पड़ गए और क्रिकेट टीम में खेलने नहीं जा पाए। पिता ने कॉल करके कहा-बेटा बीमार है, आ नहीं पाएगा। मैंने पिता से कहा कि भाई की जगह लड़कों की टीम में मैं खेलने जाऊंगी। इस डेब्यू मैच में शून्य पर आउट हो गई थी। इस पर अमिताभ बच्चन बोले-जो पहले जीरो, वह बाद में हीरो बन गए।
कपिल शर्मा शो में दिखेगी शेफाली (Cricketer Shefali Sharma News)
पिता संजीव वर्मा बताते हैं कि शैफाली इसी माह के आखिर तक कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में भी दिखती नजर आएगी। बता दें कि इसकी शूटिंग कौन बनेगा करोड़पति शो से पहले ही पूरी हो चुकी है। देखते हैं कि कपिल शर्मा शो में म्हारी छोरी की दिलचस्प ठहाके कैसे होंगे, हरियाणवी होंगे या फिर फिल्मी रंग में होंगे।













