Close LIC Policy Restarting : LIC की बड़ी घोषणा ! बंद पड़ी पॉलिसियां को पुनः करेगी चालू, 2 मार्च तक चलेगा अभियान

On: January 6, 2026 3:19 PM
Follow Us:
Close LIC Policy Restarting: LIC makes a major announcement! It will restart discontinued policies, with the campaign running until March 2nd.

Close LIC Policy Restarting : भारत की बीमा कंपनियों में से सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने हाल ही के दिनों में बंद हो चुकी व्यक्तिगत पॉलिसियों को पुनः चालू करने के लिए दो महीने का खास अभियान शुरू करने का एलान किया है। यह खास अभियान 1 जनवरी से 2 मार्च, 2026 तक चलाया जाएगा और इसमें सभी ‘नॉन-लिंक्ड’ पॉलिसियां शामिल होंगी। बता दें कि इसके तहत विलंब शुल्क (Late fee) में आकर्षक रियायत दी जा रही है। आए जानें आगे विस्तार से…

Close LIC Policy Restarting: LIC makes a major announcement! It will restart discontinued policies, with the campaign running until March 2nd.
Close LIC Policy Restarting: LIC makes a major announcement! It will restart discontinued policies, with the campaign running until March 2nd.

 

क्या है अभियान का मकसद ? (Close LIC Policy Restarting)

देश की बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी ने एलान किया है कि, बंद पॉलिसियों  फिर से चालू करने योग्य सभी ‘नॉन-लिंक्ड’ बीमा योजनाओं पर विलंब शुल्क में 30 फीसदी तक की छूट दी जाएगी। यह छूट ज्यादात्तर 5,000 रुपए तक होगी। कंपनी के अनुसार, सूक्ष्म बीमा पॉलिसियों के लिए विलंब शुल्क पर 100 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है, ताकि जोखिम कवर को फिर से बहाल किया जा सके।

Close LIC Policy Restarting: LIC makes a major announcement! It will restart discontinued policies, with the campaign running until March 2nd.
Close LIC Policy Restarting: LIC makes a major announcement! It will restart discontinued policies, with the campaign running until March 2nd.

 

कौनसी पॉलिसियों को फिर से चालू की जाएगी (Close LIC Policy Restarting)

कंपनी के बयान के मुताबिक, जो पॉलिसी प्रीमियम भुगतान अंतराल के दौरान बंद हो गई हैं और जिनकी अवधि पूरी नहीं हुई है, उन्हें इस अभियान के तहत पुनः चालू किया जाएगा। बता दें कि इसमें चिकित्सा अथवा स्वास्थ्य संबंधी जरुरतों पर कोई रियायत नहीं दी जाएगी। एलआईसी ने क्लियर किया है कि यह अभियान उन पॉलिसीधारकों को फायदा देने के लिए शुरू किया गया है, जो किसी प्रतिकूल परिस्थिति के कारण समय पर प्रीमियम का भुगतान नहीं कर पाए थे। कंपनी के अनुसार, पूर्ण बीमा लाभ प्राप्त करने के लिए पॉलिसियों को प्रभावी बनाए रखना अनिवार्य है।

ये भी पढ़ें  HKRN Teacher Vacancy : हरियाणा में जल्द होगी शिक्षकों की नई भर्ती, देखें यहां पूरी जानकारी
logo

प्रवेश

प्रवेश पिछले पांच सालों से डिजीटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। प्रवेश पंजाब केसरी और अमर उजाला के अलावा कई न्यूज वेबसाइट पर बतौर कंटेंट राइटर काम कर चुके हैं। प्रवेश को ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग का भी 2 साल का अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment