/
ख़बरें
/

Civil Hospital Private Room : प्राइवेट अस्पतालों की तर्ज पर सिविल अस्पताल में भी मिलेंगे प्राइवेट रूम, ये फीस की निर्धारित

Public:

Haryana Jind Civil Hospital Private Room facility

Jind Civil Hospital Private Room facility : जिस तरह से प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों को पर्सनल यानि निजी रूम की सुविधा मिलती है, इसी तरह की सुविधा अब सिविल अस्पताल में भी मिलेगी। इसके लिए प्राइवेट अस्पताल की तरह अतिरिक्त फीस देनी होगी लेकिन मरीज अपने लिए प्राइवेट रूम ले सकता है।

जी हां। जींद के सिविल अस्पताल में प्राइवेट अस्पतालों की तर्ज पर प्राइवेट कमरे (Civil Hospital Private Room facility) उपलब्ध होंगे। बता दें कि बहुत से ऐसे मरीज होते हैं, जो वार्ड में रहने की बजाय अलग कमरे में दाखिल रहना ज्यादा पसंद करते हैं। इस तरह की डिमांड भी सिविल अस्पताल प्रबंधन के पास पहुंच रही थी। वहीं अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में ऊपर के कमरे खाली भी पड़े हुए हैं, जिनका कोई प्रयोग नहीं हो रहा था।

विभाग ने योजना बना कर मुख्यालय से करवाई मंजूर

ऐसे में विभाग ने प्राइवेट रूम देने की योजना बनाई और इसे मुख्यालय से मंजूर करवाया। अब प्राइवेट वार्ड की व्यवस्था कर दी गई है। जो भी मरीज सिविल अस्पताल में उपचार ले रहा है और वह अपने लिए निजी वार्ड चाहता है तो उसे यह सुविधा मिल सकेगी।  इसके लिए सिविल अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग के तीसरे तल पर पांच कमरे बनाए गए हैं। एक कमरे का एक दिन का किराया 500 रुपये होगा। वहीं एक कमरा यहां वीआईपी के लिए भी आरक्षित रहेगा।

आपको बता दें कि जींद का सिविल अस्पताल 200 बेड का है। यहां बने वार्डों में एक कमरे में आठ मरीज दाखिल किए जाते हैं। हालांकि दूसरी मंजिल पर कुछ कॉमन हॉल भी बनाए गए हैं, जहां बड़े हॉल में 20 बेड की व्यवस्था है और एक समय में 20 मरीज दाखिल हो सकते हैं। कुछ मरीज ऐसे आ जाते हैं, जिनकी मांग अलग कमरे की होती है।

500 रुपए प्रतिदिन चार्ज देना होगा निजी वार्ड का 

इसके लिए प्रबंधन सिविल अस्पताल में पांच कमरे बनाए गए हैं। यदि कोई मरीज अलग कमरे की मांग करता है तो उसे प्रतिदिन 500 Rs किराया देना होगा, जबकि वार्ड में दाखिल रहने का कोई चार्ज नहीं है। यहां एक वीआईपी कमरा भी बनाया गया है। इन सभी कमरों में अटैच बाथरूम की सुविधा है।

सिविल अस्पताल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. राजेश भोला ने बताया कि अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में पांच प्राइवेट कमरे (Civil Hospital Private Room facility) बनाए गए हैं। इनको कोई भी मरीज 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से किराया देकर ले सकता है। यह कमरे खाली होने पर ही उपलब्ध रहेंगे। निजी अस्पतालों की तर्ज पर यह शानदार कमरे बनाए गए हैं। इनमें अटैच बाथरूम की सुविधा है।

RELATED STORIES


Read More

वेब स्टोरीज


Read More