/
ख़बरें
/

Civil Hospital OPD : हरियाणा में सिविल अस्पतालों का ओपीडी समय बदला, सुबह 9 बजे से 3 बजे तक होगी ओपीडी

Public:

Haryana Jind Civil Hospital OPD timings changed from 9 am to 3 pm

Civil Hospital OPD Time Change : जींद समेत प्रदेश के सभी अस्पतालों में ओपीडी का समय बदल गया है। 16 अक्तूबर से ओपीडी का समय सुबह 9 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक रहेगा। यह नया ओपीडी का समय 15 अप्रैल 2026 तक लागू रहेगा। इसके बाद फिर से ओपीडी (OPD) का समय बदला जाएगा। हालांकि इस दौरान एमरजेंसी सेवाओं में किसी तरह का बदलाव नहीं होता और वो 24 घंटे चलती रहती है। ये केवल सामान्य ओपीड का समय है।

बता दें कि फिलहाल सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी शुरू होने का समय सुबह 8 बजे से दोपहर बाद 2 बजे तक है। अब चूंकि सर्दी का मौसम शुरू हो गया है तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर साल 16 अक्तूबर से ओपीडी के समय में बदलाव किया जाता है। साल में दो बार ओपीडी (OPD) का समय बदला जाता है। 16 अक्तूबर से 15 अप्रैल तक ओपीडी का समय सुबह 9 बजे से 3 बजे  (JInd Civil Hospital OPD Time Change 9 am to 3 pm) तक रहेगा। इसके बाद 16 अप्रैल से 15 अक्तूबर तक ओपीडी का समय सुबह 8 बजे से दो बजे तक रहता है। फिलहाल ओपीडी 8 बजे से ही शुरू हो जाती है।

JInd Civil Hospital OPD Time Change 9 am to 3 pm
JInd Civil Hospital OPD Time Change 9 am to 3 pm

Civil Hospital OPD Time Change :  पीएचसी और सीएचसी पर भी यही रहेगा समय

जींद जिले की बात करें तो जींद, उचाना, नरवाना, सफीदों के सरकारी अस्पतालों के अलावा पीएचसी, सीएचसी पर भी ओपीडी का यही समय रहेगा। अब अगर किसी मरीज को जांच या उपचार के लिए पहुंचना है तो वह 9 बजे के करीब अस्पताल में आए और ओपीडी की स्लिप बनवाने के बाद डॉक्टर को दिखा सकते हैं। अगर डॉक्टर द्वारा किसी तरह के टेस्ट लिखे जाते हैं तो वह भी दोपहर 12 बजे से पहले करवाएं, ताकि एक बजे रिपोर्ट आने के बाद दो से 3 बजे तक (JInd Civil Hospital OPD Time Change 9 am to 3 pm) डॉक्टर को दिखा सकें।

ओपीडी के अलावा दवा लेने और टेस्ट कराने के समय में भी परिवर्तन हो गया है। ओपीडी खिड़की और दवा खिड़की भी अब 9 बजे से 3 बजे के बीच ही खुली रहेगी। अस्पताल में होने वाले विभिन्न तरह के टेस्ट के लिए लैब में सैंपल का समय सुबह नौ बजे से 12 बजे तक रहेगा। फिर दो बजे तक सैंपल रिपोर्ट मिलेगी। बता दें कि अब मौसम में परिवर्तन हो रहा है, जिसके चलते वायरल, खांसी, जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। इसके चलते सुबह के समय ओपीडी (JInd Civil Hospital OPD Time Change 9 am to 3 pm)में भीड़ होने लगी है। जींद के सिविल अस्पताल में प्रतिदिन 1400 के करीब ओपीडी होती हैं।

RELATED STORIES


Read More

वेब स्टोरीज


Read More