Chhath Special Train : छठ पर्व पर दिल्ली से बिहार के लिए चलेंगी 62 स्पेशल ट्रेन, देखें दिल्ली-पटना ट्रेन टाइमटेबल

Public:

Chhath Special Train 62 special trains will run from Delhi to Bihar on Chhath festival, see Delhi-Patna train timetable

Chhath Special Train Delhi to Patna : मध्य भारत के प्रसिद्ध त्यौहार छठ पर्व को लेकर दिल्ली से बिहार के पटना के बीच रेलवे द्वारा 62 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को विशेषकर प्रवासियों को अपने घर तक पहुंचने में सुविधा होगी। रेलवे ने सभी ट्रेनों की लिस्ट और टाइमटेबल जारी कर दिया है।

रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली इन स्पेशल 62 ट्रेनों का दिल्ली के अलावा ईदगाह और आगरा कैंट, मथुरा रेलवे स्टेशन पर भी ठहराव होगा। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने एक्सट्रा टिकट काउंटर भी लगा दिए हैं, ताकि यात्रियों को लाइनों में नहीं लगना पड़े। इसके अलावा वेटिंग रूम से लेकर पेयजल, शौचालय की बेहतर सुविधा (Chhath Special Train) का प्रयास किया जा रहा है। वहीं वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) से भी काफी यात्री दिल्ली से पटना के लिए यात्रा कर रहे हैं।

Chhath Special Train : ये ट्रेनें भी स्पेशल में शामिल

छठ पर्व को लेकर आगरा रेल मंडल से 62 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक आगरा गगन गोयल के अनुसार, स्पेशल ट्रेनों से दिल्ली, मुंबई, बांद्रा टर्मिनल, सूरत, पटना, बनारस, सियालदह, जोधपुर सहित प्रमुख शहरों के लिए सीधी और अतिरिक्त यात्रा सुविधा उपलब्ध कराई गई। स्टेशनों पर (Chhath Special Train) भी विशेष इंतजाम किए गए हैं।

Chhath Special Train : आगरा मंडल से बिहार की ओर जाने वाली स्पेशल ट्रेन

  • 04195, शुक्रवार को आगरा कैंट से जोगबनी सुबह पांच बजे 31 अक्टूबर से 28 नवंबर तक
  • 09111, रविवार को बड़ोदरा से गोरखपुर, ईदगाह स्टेशन पर ठहराव सुबह 07:40, दो नवंबर से 30 नवंबर तक
  • 04823, सोमवार जोधपुर से मऊ, मथुरा जंक्शन स्टेशन पर ठहराव, शाम चार बजे, 27 अक्टूबर से एक नवंबर तक
  • 03008, मंगलवार, खातीपुरा से हावड़ा, आगरा कैंट स्टेशन पर ठहराव दोपहर 12 बजे, 28 अक्टूबर से चार नवंबर तक
  • 03110, शुक्रवार, बड़ोदरा से कोलकाता, ईदगाह स्टेशन पर ठहराव शाम 05:50 बजे, 31 अक्टूबर से 28 नवंबर तक
  • 05018, सोमवार, सूरत से मऊ, ईदगाह स्टेशन पर ठहराव शाम सात बजे, 27 अक्टूबर से तीन नवंबर तक
  • 19623, शनिवार दरभंगा से मदार जंक्शन, ईदगाह स्टेशन पर ठहराव दोपहर 02:55 बजे साप्ताहिक ट्रेन
  • 04831, रविवार, जोधपुर से पटना, ईदगाह स्टेशन पर ठहराव दोपहर दो बजे दो नवंबर

ये ट्रेनें भी देखें 

  • 09437, गुरुवार को गांधीनगर से सियालदाह ईदगाह स्टेशन पर ठहराव दोपहर तीन बजे 30 अक्टूबर से 13 नवंबर तक
  • 04813, गुरुवार को भगत की कोठी से दानापुर, ईदगाह स्टेशन पर ठहराव दोपहर तीन बजे, 30 अक्टूबर से 27 नवंबर तक
  • 05034, रविवार, बांद्रा टर्मिनस से बरहनी ईदगाह स्टेशन पर ठहराव शाम सात बजे, दो नवंबर से 30 नवंबर
  • 09431, रोजाना साबरमती से बेगूसराय ईदगाह स्टेशन पर ठहराव शाम 05:50, 28 अक्टूबर से। 
  • 09061, मंगलवार को ब्रांद्रा टर्मिनस से बरौनी, मथुरा जंक्शन पर ठहराव रात आठ बजे, 28 अक्टूबर से 25 नवंबर तक
  • 09617, शनिवार को दौरई से समस्तीपुर, ईदगाह स्टेशन पर ठहराव दोपहर 03:15 बजे, एक नवंबर से 29 नवंबर तक

RELATED STORIES


Read More

वेब स्टोरीज


Read More