cet result 2025 Haryana : हरियाणा में HSSC द्वारा रात को एक बजे सीईटी ग्रुप C का रिजल्ट घोषित कर दिया। सुबह उठते ही लोगों को जैसे ही पता चला कि रिजल्ट जारी हो गया है तो एक दम से HSSC की आफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक करने लगे। इससे HSSC का सर्वर इतना ट्रैफिक झेल नहीं पाया और सर्वर डाउन हो गया।
अगर आपको भी स्कोर कार्ड डाउनलोड करने में दिक्कत आ रही है तो खबर में नीचे दिए लिंक से आप चेक कर सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट के बाद अब आगे की प्रक्रिया क्या रहेगी, ये भी हम आपको बता देते हैं। दोपहर तक अभ्यार्थियों को OTP संबंधी दिक्कत रही। हालांकि अब ओटीपी भी आ रहे हैं और साइट (cet result 2025) भी चल रही है।
cet result 2025 : कौन की शिफ्ट का हुआ नार्मलाइजेशन
HSSC द्वारा दो शिफ्ट के एग्जाम को परीक्षार्थियों ने मुश्किल बताया था। इस पर हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने नॉर्मलाइजेशन का फार्मूला अपनाते हुए 26 तारीख की सुबह और 27 तारीख की शाम की शिफ्ट वालों के 5 से 7 अंकों का लाभ दिया है तो वहीं 26 तारीख की शाम और 27 तारीख की सुबह की शिफ्ट वालों को 5 से 7 अंकों का नुकसान हुआ है।
cet result 2025 : रिजल्ट देखने में समस्या आए तो ये स्टेप्स फॉलो करें
परीक्षार्थियों को सीईटी रिजल्ट देखने के लिए cet2025groupc.hryssc.com पर जाना होगा। यहां लॉगिन बटन पर CLICK करना होगा। इसके बाद अपना CET रजिस्ट्रेशन नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा जो CET 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया के दौरान इस्तेमाल किया गया था।

उम्मीदवारों को वही पासवर्ड इस्तेमाल करना होगा जो CET 2025 पंजीकरण और आवेदन जमा करने की प्रक्रिया के दौरान इस्तेमाल किया गया था। अगर कोई परीक्षार्थी अपना रजिस्ट्रेशन और पासवर्ड भूल गया है तो वह फॉरगॉट ऑप्शन पर क्लिक कर के अपना रजिस्ट्रेशन नंबर जान सकता है। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी (OTP) के जरिए पंजीकरण नंबर मिल जाएगा।
cet result 2025 : CET क्वालीफाई करने परीक्षार्थियों के लिए अब आगे क्या होगा
CET क्वालीफाई करने वाले परीक्षार्थियों की मेरिट लिस्ट बनेगी। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार अगले तीन सालों के लिए हरियाणा में ग्रुप सी पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। अब HSSC फाइनल मेरिट लिस्ट 2025 तैयार करेगा। इस मेरिट लिस्ट में उम्मीदवार की रैंकिंग उनके सीईटी स्कोर, कैटेगरी रिजर्वेशन और कुछ खास पदों के लिए तय की गई अन्य पात्रता मानदंडों के आधार पर होगी। इसके तहत सबसे पहले CET लिखित परीक्षा, इसके बाद CET स्कोर (cet result 2025 Score Card) के आधार पर शॉर्ट लिस्टिंग, फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और लास्ट में मेडिकल जांच होगी।












