CBI Seeks Student Data Schools Jind : हरियाणा में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने पांच स्कूलों से छात्र संख्या का डेटा मांगा है। इन स्कूल प्रबंधन को रिकॉड लेकर चंडीगढ़ में तलब किया गया है। आशंका है कि स्कॉलरशिप राशि में गड़बड़ी की आशंका है, क्योंकि छात्रों की संख्या के डेटा का मिलान नहीं हो रहा है।
स्कूल संचालकों को 30 सितंबर 2014 से 30 सितंबर 2015 की अवधि के दौरान स्कूल छोड़ने वाले छात्रों की संख्या, नए प्रवेश और उत्तीर्ण होने वाले छात्रों (कक्षा पांच या कक्षा आठ के छात्र उच्च शिक्षा के लिए दूसरे स्कूल में जाने वाले) को दर्शाते हुए छात्रों का एक महीने का विवरण देना है। हालांकि स्कूल संचालकों का कहना है कि कई प्रवासी मजदूरों के बच्चों के आधार कार्ड नहीं थे, जिस कारण उनका डाटा एमआइएस (MIS) पर नहीं चढ़ पाया। जबकि आफलाइन रिकार्ड में तो बच्चों के नाम दर्ज थे, लेकिन एमआइएस पोर्टल (MIS PORTAL) पर डाटा अपलोड नहीं हो पाया। इसके बाद यूडाइस (UDIC) का डाटा उठाया गया। इस कारण विद्यार्थियों की छात्र संख्या में अंतर (CBI Seeks Student Data Schools) आया हुआ है।
CBI Seeks Student Data Schools : स्कूल में बच्चों को दिए है मिड डे मील, स्कॉलरशिप के लाभ
इसके बारे में रिकार्ड मांगा गया है। बता दें कि स्कूलों में पहले विभाग की तरफ से मैनुअल दाखिले किए जाते थे। वर्ष 2014 में दाखिला प्रक्रिया को एमआइएस पोर्टल पर दर्ज किया गया था। रिकार्ड का मिलान नहीं हुआ और छात्र संख्या में अंतर पाया गया। सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक दोपहर को विद्यार्थियों को मिड डे मील दिया जाता है। वहीं वर्दी, छात्रवृत्ति सहित अन्य लाभ विद्यार्थियों को सरकार की तरफ से दिए जाते हैं। ऐसे में सरकार को अंदेशा था कि स्कूलों में छात्र संख्या ज्यादा दिखाकर मिड डे मील व अन्य योजनाओं के लाभ में गड़बड़ी की है। जिसके चलते सीबीआई को (CBI Seeks Student Data Schools) जांच दी गई थी।
पहले सीबीआई (CBI) ने सभी सरकारी स्कूलों से छात्र संख्या का डाटा मंगवाया था। जिन स्कूलों की तरफ से दिए गए डाटा व पोर्टल पर उपलब्ध डाटा में छात्र संख्या में ज्यादा अंतर पाया गया। उन स्कूलों से दोबारा डाटा (CBI Seeks Student Data Schools) मांगा गया है। सीबीआई की तरफ से स्कूलों से वर्ष 2014-15 और 2015-16 में विद्यार्थियों की संख्या, स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट, वर्ष 2014-15 और 2015-16 में विद्यार्थियों को जारी की प्रोत्साहन राशि, खाते का विवरण, मिड-डे मील संबंधित दस्तावेज मांगे हैं।
CBI Seeks Student Data Schools : जींद जिले के पांच स्कूलों से मांगा गया है डाटा
| ब्लाक | स्कूल का नाम | यूडाइस पर छात्र संख्या अंतर |
| अलेवा | जीपीएस शामदो | 78 |
| जींद | जीजीपीएस बाल आश्रम बस्ती जींद | 109 |
| जुलाना | जीपीएस मालवी | 91 |
| सफीदों | जीपीएस सफीदों मंडी | 80 |
| नरवाना | जीपीएस दनौदा कलां | 87 |
जिले के पांच स्कूलों से मांगा गया है डाटा
जींद जिला शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा ने कहा कि जिले के उन पांच स्कूलों से 2014-15 सत्र का डाटा सीबीआई (CBI Seeks Student Data Schools) ने मांगा है, जिनकी छात्र संख्या में अंतर आया है। स्कूल संचालकों ने रिपोर्ट तैयार कर ली है। स्कूल संचालकों को चंडीगढ़ बुलाया गया है। रिपोर्ट कार्यालय में प्रस्तुत करनी होगी।













