Bull Yuvraj Death : हरियाणा में सवा 9 करोड़ के भैंसे युवराज का निधन, मुर्राह नस्ल का था, मर्सिडीज कार से महंगा

Public:

Bull Yuvraj Death Yuvraj, a buffalo worth Rs 9.25 crore, died in Haryana. He was of Murrah breed and was more expensive than a Mercedes car.

Haryana Bull Yuvraj Death : देश और विदेश में नाम कमा चुके हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के सवा 9 करोड़ रुपए के भैंसे युवराज का आज निधन हो गया। युवराज काफी समय से बीमार चल रहा था और आज अचानक उसका निधन हो गया। भैंसे के मालिक कर्मवीर के आंसू नहीं थमे। युवराज उसके परिवार के सदस्य की तरह था और कर्मवीर उसे अपनी औलाद की तरह पाल रहा था।

बता दें कि कुरुक्षेत्र जिले के कर्मवीर सिंह का भैंसा युवराज (Bull Yuvraj Death) की कीमत सवा 9 करोड़ रुपए तक लग चुकी थी लेकिन कर्मवीर ने इसे बेचा नहीं। युवराज अपने जीवन में देशभर में आयोजित पशु मेलों में हजारों पुरस्कार जीत चुका था। युवराज जहां पर भी जाता, उसे देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ती थी। इतना ही नहीं, राष्ट्रीय भैंस अनुसंधान केंद्र में युवराज का आदमकद स्टेच्यू भी बनाया गया है।

Bull Yuvraj Death : युवराज के सीमन से पैदा हो चुके 2 लाख कटड़े-कटड़ियां

भैंसे युवराज की कद काठी देखते ही बनती थी। युवराज का वजन लगभग 1500 किलोग्राम, 9 फीट लंबा और 6 फीट ऊंचा था। उसके सीमन से करीब दो लाख कटड़े और कटड़ियाँ पैदा हुईं। युवराज की सालाना कमाई लगभग 80 लाख रुपये तक बताई जाती थी। उसको खरीदने के अनेकों ऑफर आए लेकिन मालिक कर्मवीर ने हमेशा इन्कार कर दिया।

Bull Yuvraj Death Yuvraj, a buffalo worth Rs 9.25 crore, died in Haryana. He was of Murrah breed and was more expensive than a Mercedes car.
Bull Yuvraj Death Yuvraj, a buffalo worth Rs 9.25 crore, died in Haryana. He was of Murrah breed and was more expensive than a Mercedes car.

 

Bull Yuvraj Death : खान-पान भी चर्चा का विषय

युवराज भैंसे का खानपान और देखभाल भी सदैव चर्चा का विषय रहते थे। मुर्राह नस्ल के इस भैंसे पर हर महीने करीब 1 लाख रुपये का खर्च आता था। उसे रोजाना 20 लीटर दूध, 10 किलो फल, 10 किलो दाना, 6 किलो मटर और हरा चारा खिलाया जाता था। शाम के समय उसे 6 किलोमीटर की सैर कराई जाती थी और रोज तेल से मालिश की जाती थी ताकि उसका शरीर चमकदार और मजबूत बना रहे। अब युवराज इस दुनिया में नहीं रहा।

Bull Yuvraj Death Yuvraj, a buffalo worth Rs 9.25 crore, died in Haryana. He was of Murrah breed and was more expensive than a Mercedes car.
Bull Yuvraj Death Yuvraj, a buffalo worth Rs 9.25 crore, died in Haryana. He was of Murrah breed and was more expensive than a Mercedes car.

 

Bull Yuvraj Death : युवराज के बारे में ये भी जानें

  • साउथ अफ्रीका से आए डेलीगेशन ने युवराज को अपने यहां पशु-धन के तौर पर ब्रांड एम्बेसडर बनाने के लिए 9 करोड़ कीमत अदा करने का प्रस्ताव रखा था लेकिन मालिक कर्मवीर ने मना कर दिया।
  • युवराज की देख-रेख के लिए दो लोगों को नौकरी पर रखा हुा था। रूटीन में युवराज की सेहत की जांच होती थी।
  • युवराज के स्पर्म की एक डोज़ की क़ीमत 350 रुपए है, जो देश में औसत क़ीमत से 10 गुना ज्यादा है। इसके अनुसार युवराज का स्पर्म भारत का सबसे महंगा स्पर्म है।
  • युवराज के स्पर्म से बच्चा पैदा करने वाली साधारण भैंस भी कम-से-कम एक बार में 20 से 30 लीटर तक दूध देती है।

RELATED STORIES


Read More

वेब स्टोरीज


Read More