KTM की सेल खत्म करने लॉन्च हो रही है BMW S 1000 RR bike जाने ब्रांडेड फीचर्स

Public:

KTM की सेल खत्म करने लॉन्च हो रही है BMW S 1000 RR bike जाने ब्रांडेड फीचर्स

इन दिनों युवाओं में बाइक का क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है जिसे देखकर मशहूर टू व्हीलर निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी एक और नई बाइक BMW S 1000 RR को लांच कर दिया है जिसमें आपको पावरफुल इंजन ब्रांडेड फीचर्स और आकर्षक लुक देखने को मिलेगा यदि दोस्तों आप भी अपने लिए कोई नई स्पोर्ट्स बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो यह बाइक आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है चलिए विस्तार से जानते हैं इस बाइक की महत्वपूर्ण जानकारी।

BMW S 1000 RR के टॉप फीचर्स

बात करें फीचर्स को लेकर तो आपको इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, एलईडी हैडलाइट, एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम, ट्यूबलेस टायर, एलॉय व्हील, टच स्क्रीन एनफोर्समेंट सिस्टम, आरामदायक सवारी, डिस्प्ले, डिजिटल ट्रिप मीटर, कॉल अलर्ट, जैसे कई सुरक्षा फीचर्स।

KTM की सेल खत्म करने लॉन्च हो रही है BMW S 1000 RR bike जाने ब्रांडेड फीचर्स
BMW S 1000 RR bike

BMW S 1000 RR का इंजन और जानदार परफॉर्मेंस

आपको इस बाइक में 999 सीसी का फोर स्ट्रोक लिक्विड गोल्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा जो 83.8 bhp की पॉवर और 85.9 nm की पिक टॉर्क जनरेट करता है। इस कार को खास राइडर और स्पोर्ट्स लवर के लिए डिजाइन किया गया है। यह बाइक आपको भारतीय मार्केट में 3 अलग अलग बैरिएंट पर देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा आपको इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स भी दिए गए हैं।

BMW S 1000 RR की कीमत और माइलेज

अब अगर बात करें इस बाइक की कीमत को लेकर तो आपको यह बाइक भारतीय मार्केट में लगभग 21.50 लाख की शुरुआती कीमत पर खरीदने को मिल जाएगी। यह बाइक 30 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने की क्षमता रखती है इसकी टॉप स्पीड 230 किलोमीटर प्रति घंटे बताई जा रही है। यदि आप भी स्पोर्ट्स लवर हैं और आप अपने लिए कोई नई स्पोर्ट्स बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो BMW S 1000 RR bike आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है।

RELATED STORIES


Read More

वेब स्टोरीज


Read More