Bank Holiday in January : RBI ने जनवरी की छुट्टियों की लिस्ट जारी की, जानिए यहां कब-कब होगी बैंकों की छुट्टी

On: January 14, 2026 9:13 AM
Follow Us:
Bank Holidays in January: RBI has released the list of January holidays. Find out when banks will be closed here.

Bank Holiday in January :  देशभर में जनवरी माह में त्यौहारों का सीजन चल रहा है। जाहिर सी बात है कि सरकारी कार्यालय , कॉलेज एवं स्कूलों की छुट्टियां घोषित की जाएगी। इसी निमित भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी की है, आए जानें जनवरी में आगे बैंक कितने दिन बंद रहेंगे और खुले रहेंगे।

जनवरी 2026 में बैंकों की छुट्टी (Bank Holiday in January)

  • 14 जनवरी को मकर संक्रांति / माघ बिहू की छुट्टी रहेगी।
    (गुजरात, ओडिशा, असम, अरुणाचल प्रदेश)
  • 15 जनवरी को उत्तरायण पुण्यकाल / पोंगल / माघ संक्रांति / मकर संक्रांति / महाराष्ट्र में म्यूनिसिपल इलेक्शन के कारण छुट्टी रहेगी।
    (महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, सिक्किम, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश)
  • 16 जनवरी को तिरुवल्लुवर दिवस / कनुमा छुट्टी रहेगी।
    (तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश)
  • 17 जनवरी को उझावर थिरुनल की छुट्टी रहेगी।
    (तमिलनाडु)
  • 18 जनवरी को रविवार पड़ता है।
  • 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती / सरस्वती पूजा / बसंत पंचमी / वीर सुरेंद्र साईं जयंती की छुट्टी रहेगी।
    (त्रिपुरा, ओडिशा, पश्चिम बंगाल)
  • 24 जनवरी को चौथा शनिवार (पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे)
  • 25 जनवरी को फिर रविवार पड़ता है।
  • 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर भी अवकाश रहेगा। (पूरे देश में बैंक बंद)
Bank Holidays in January: RBI has released the list of January holidays. Find out when banks will be closed here.
Bank Holidays in January: RBI has released the list of January holidays. Find out when banks will be closed here.

 

छुट्टी में भी चलेंगी ये बैंकिंग सर्विसें (Bank Holiday in January)

ग्राहकों को बता दें कि, बैंक छुट्टी के दिनों में ब्रांच बंद रहती हैं किंतु UPI, मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह चालू रहती हैं। इसके अतिरिक्त ATM भी ऑपरेशनल रहते हैं। हालांकि, लगातार छुट्टियों के कारण कुछ जगहों पर एटीएम में कैश की कमी हो सकती है, इसलिए पहले से तैयारी करना बेस्ट रहेगा।

ये भी पढ़ें  Haryana grant land ownership : हरियाणा के लोगों के लिए गुड न्यूज! इस नई तकनीकि के आधार पर अब मिलेगा जमीन का मालिकाना हक
logo

प्रवेश

प्रवेश पिछले पांच सालों से डिजीटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। प्रवेश पंजाब केसरी और अमर उजाला के अलावा कई न्यूज वेबसाइट पर बतौर कंटेंट राइटर काम कर चुके हैं। प्रवेश को ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग का भी 2 साल का अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment