ASI Sandeep Lather cremated Suside case : हरियाणा के जींद जिले के जुलाना क्षेत्र निवासी ASI संदीप लाठर ने रोहतक में खुद को गोली मार कर सुसाइड कर लिया था। वीरवार को उनके पैतृक गांव जुलाना में संदीप के शव का अंतिम संस्कार किया गया। उनकी अंतिम यांत्रा में जुलाना विधायक विनेश फोगाट, मंत्री श्रुति चौधरी, मंत्री महिपाल ढांडा, डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली, रणबीर गंगवा, डॉ. अजय चौटाला, अभय चौटाला के अलावा डीजीपी, एसपी समेत गणमान्य लोग पहुंचे। मृतक को मुखाग्नि 10 वर्षीय लड़के विहान ने दी।
अंतिम यात्रा में शामिल हर कोई संदीप (ASI Sandeep) की बहादुरी और नेकदिली की बात कर रहा था। मृतक एएसआई संदीप लाठर के घर पहुंची विधायक विनेश फौगाट ने कहा कि सरकार को लिखित में सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन देना चाहिए। उन्होंने भी कई लड़ाईयां लड़ी हैं। एक बार सरकार व प्रशासन आश्वासन देता है लेकिन बाद में मुकर जाता है। इसलिए परिवार के लोगों के साथ-साथ उनको भी इस बात का अंदेशा है कि कहीं बाद में प्रशासन व सरकार जो वायदे किए हैं, उनसे मुकर नहीं जाए।

विनेश फोगाट ने कहा, संदीप लाठर (ASI Sandeep) की उम्मीद पूरी होनी चाहिए
विनेश फौगाट ने कहा कि जब लोगों को इंसाफ नही मिलता तो वह पुलिस के पास जाते हैं। आज प्रदेश में पुलिस अधिकारी ही आत्महत्या कर रहे हैं तो आप सोच सकते हैं, यह प्रदेश कहां जा रहा है। संदीप लाठर ने जिस आस और उम्मीद में अपनी जान दी है, वह पूरी होनी चाहिए।

विधायक विनेश फौगाट के सामने संदीप लाठर (ASI Sandeep) की बहनों ने रोते हुए कहा कि उनका भाई कमजोर नहीं था। वह शेर जैसा था, यह कदम उसने जब चारों तरफ रास्ते बंद हो गए तब उठाया है। दोनों बहनों ने कहा कि जब से वाई पूरन का मामला हुआ, तभी से उसका भाई परेशान था। जो नाइंसाफी हो रही थी, उसको लेकर वह सभी लोगों के पास गया लेकिन उसके साथ कोई खड़ा नहीं हुआ।

जब उसे लगा कि इस नाइंसाफी के खिलाफ कोई खड़ा नहीं हो रहा है तो उसने खुद भी इस लड़ाई को लडऩे की सोची लेकिन वह लड़ाई लड़ नहीं सका। इसी कारण मजबूरी में उसने यह कदम उठाया है। उसके भाई ने आत्महत्या नहीं की है, वह शहीद हुआ है। उनका परिवार देश के लिए लड़ा है, उसके भाई ने यह कदम जब चारों तरफ से रास्ते बंद हो गएए तब उठाया है।

मृतक परिवार (ASI Sandeep Lather) को हर हाल में न्याय मिलना चाहिए : अजय चौटाला
जजपा नेता अजय चौटाला ने कहा कि सरकार ने उनकी मांग को मान लिया है। पीडि़त परिवार को न्याय मिलना चाहिए। सरकार ने माना है तो वो किसी आश्वासन पर माना है। सरकार निष्पक्ष जांच करवाए तो असलीयत सबके सामने आएगी। मृतक संदीप की मौत जांच का विषय है। जो भी दोषी है, उसे बख्शा नही जाए।

मृतक परिवार (ASI Sandeep lather) को मिलेगा न्याय : श्रुति चौधरी
मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि बहुत दुखद घटना हुई है। वो पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने आई हैं। वो बताना चाहती हैं कि प्रशासन व सरकार की तरफ से उन्हें न्याय मिलेगा। सख्त कार्रवाई होगी और दूध का दूध पानी का पानी होगा। सब चीजों का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने परिवार से बात की है और परिवार को आश्वासन दिया है।

संदीप परिवार (ASI Sandeep Lather) को इंसाफ मिलना चाहिए : विनेश
जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फौगाट ने मृतक संदीप परिवार से मुलाकात की। यहां संदीप की बहनों से विधायक विनेश से न्याय की मांग की। विधायक विनेश ने कहा कि परिवार के लोग न्याय की मांग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री से वो कहना चाहती हैं कि परिवार को इंसाफ मिलना चाहिए। परविार को और उनको आशंका है कि जो सिस्टम बोल रहा है वो करता नही है।

उन्होंने भी सिस्टम के साथ लडाई लड़ी हैं। इसलिए वो सब जानती हैं। परिवार को हर हाल में न्याय मिलना चाहिए। वो परिवार के साथ धोखा नही होने देंगे। पूरे देश में कहीं भी नाइंसाफी होती है तो पुलिस के पास जाते हैं लेकिन पुलिस ही सुसाइड करने लग जाए तो प्रदेश के हालात आप समझ सकते हैं। प्रदेश के हालात खराब हैं और सरकार संभल नही रही है।













