/
ख़बरें
/

ASI Sandeep Case : हरियाणा DGP ने प्रदेश के पुलिस कर्मियों से मांगी मदद, ASI संदीप लाठर के परिवार के लिए सैलरी से अंशदान दें

Public:

Haryana DGP seeks help from state police personnel, asks for salary contribution for ASI Sandeep's family

Haryana DGP Seeks Help ASI Sandeep family : हरियाणा के रोहतक में खुद को गोली मार कर सुसाइड करने वाले ASI संदीप लाठर (ASI Sandeep Case update) के परिवार की मदद के लिए हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने आर्थिक सहायता की अपील की है। डीजीपी ने कहा है कि हरियाणा के सभी पुलिस कर्मी अपनी सैलरी से स्वैच्छिक अंशदान कर सकते हैं। हालांकि कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर, डीएसपी, एसपी के लिए अलग-अलग न्यूनतम राशि निर्धारित की है लेकिन अपनी मर्जी से कोई भी कितनी भी राशि दान कर सकता है, जिससे एएसआई संदीप लाठर के परिवार की मदद हो सके।

DGP की अपील के बाद रोहतक के एसपी सुरेंद्र (SP Rohtak) ने लैटर जारी किया है। इसमें पोस्ट के हिसाब से न्यूनतम अंशदान के अलावा मृतक संदीप लाठर के परिवार का बैंक अकाउंट भी जारी किया है। एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जिसमें पुलिस कर्मचारी सहायता राशि देने के बाद स्क्रीन शॉट शेयर कर रहे हैं। पुलिस के लैटर में लिखा है कि संदीप की फैमिली में उनकी माता, पत्नी, 2 बेटियां और बेटा है। इसमें 2 बच्चे अभी नाबालिग है।

ASI Sandeep Case udpate : डीजीपी ने कहा, संदीप लाठर होनहार पुलिस कर्मी था

तीनों बच्चे अभी पढ़ाई कर रहे हैं। संदीप (ASI Sandeep Lather) एक होनहार पुलिस अफसर थे, उन्होंने विभिन्न केसों को सुलझाने के लिए योगदान दिया है, ऐसे में उनकी फैमिली की आर्थिक सहायता करने की आवश्यकता है। पुलिसकर्मियों द्वारा दिए गए रुपयों को रोहतक के पुलिस वेलफेयर फंड के अकाउंट में 3 नवंबर तक जमा करना है। इसके लिए एक अकाउंट नंबर भी जारी किया गया है। 

haryana dgp op singh seek help for asi sandeep lather julana rohtak jind
haryana dgp op singh seek help for asi sandeep lather julana rohtak jind

 

बता दें कि पुलिस ASI संदीप लाठर (ASI Sandeep Lather) ने 14 अक्टूबर की दोपहर करीब एक बजे रोहतक जिले के गांव लाढोत में अपने मामा के खेतों में बने कोठे की छत पर खुद को गोली मार सुसाइड कर लिया था। मरने से पहले संदीप ने चार पेज के सुसाइड नोट में दिवंगत IPS Y पूरन कुमार (IPS Y Puran Kumar) पर गंभीर आरोप लगाए थे और इसकी वीडियो भी मरने से पहले जारी की थी।

ASI Sandeep Case : पुलिस कर्मी से अफसर तक ये रुपए अंशदान की अपील
एसपी द्वारा जारी पत्र में सभी पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए न्यूनतम अंशदान की राशि तय की है, जो निन्मलिखित है।

पोस्ट, रैंक का नाम अंशदान राशि न्यूनतम
IPS 3000 रुपए
DSP 2500 रुपए
इंस्पेक्टर 2000 रुपए
SI 1800 रुपए
ASI 1500 रुपए
अन्य कर्मचारी 1000 रुपए
ग्रुप डी कर्मचारी 300 रुपए

 

ये खाता नंबर किया गया है जारी
रोहतक एसपी द्वारा जारी पत्र में जो अंकाउंट नंबर दिया गया है, वह पुलिस ने वेलफेयर फंड का अकाउंट नंबर 55093666020, IFS Code SBINO050934 है।

ASI Sandeep lather case update SIT Investigation police helping family
ASI Sandeep lather case update SIT Investigation police helping family

वर्तमान में ASI Sandeep Case में क्या चल रहा

मूल रूप से जुलाना के करसोला गांव निवासी संदीप लाठर ने 14 अक्तूबर को अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद की कनपटी पर गोली मार ली थी। इसके बाद संदीप लाठर की पत्नी की शिकायत पर दिवंगत IPS वाई पूरन कुमार की IAS पत्नी अमनीत पी. कुमार और पंजाब के बठिंडा ग्रामीण सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन समेत 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। SIT मामले की जांच कर रही है।

RELATED STORIES


Read More

वेब स्टोरीज


Read More