Alcohol Drinks Woman : देशभर में सर्दियों को मौसम अपने चरम पर चल रहा है, इस समय जाहिर से बात है कि अधिकांश लोग ठंड से बचने के लिए शराब का सेवन कर रहे होंगे। दरअसल् बता दें कि, शराब पीना हर किसी नागरिक के सेहत के लिए हानिकारक होती है, मगर इसका प्रभाव पुरुषों के मुकाबलों में महिलाओं पर ज्यादा हो सकता है। आए जानें इसके बारे में विज्ञान के शोधों से या तर्कों के साथ विस्तार सें…
महिलाओं और पुरुषों पर शराब का प्रभाव (Alcohol Drinks Woman)
सामान्यतौर पर लोग इसे पीने की क्षमता से जोड़कर देखते हैं यानी कुछ लोगों की अल्कोहल टॉलिरेंस अधिक होती है, तो कुछ लोगों की कम। मगर यहां मामला क्षमता का उचित नहीं है। दरअसल, विज्ञान के शोध बताते हैं कि महिलाओं और पुरुषों के बीच नशे के इस अंतर का मुख्य वजह शरीर की बनावट है। जी हां ये अहम जानकारी कई शोधों में पता चला है कि शारीरिक बनावट की वजह से महिलाएं शराब के लिए अधिक संवेदनशील होती हैं।

शारीरिक बनावट ऐसे डालती है असर (Alcohol Drinks Woman)
पाठकों को बता दें कि, एंजाइम्स की कम एक्टिविटी- एक स्टडी में पुरुषों और महिलाओं को उनके वजन के अनुपात में शराब की समान मात्रा दी। इस परिक्षण के परिणाम ने चौंकाने वाला खुलासा किया। शोध में पाया गया कि महिलाओं के शरीर में शराब को शुरुआती चरण में तोड़ने वाला एंजाइम पुरुषों की तुलना में कम सक्रिय होता है। मतलब की, जब दारु शरीर के अंदर जाती है, तो ये एंजाइम उसे मेटाबोलाइज करने या तोड़ने का कार्य करते हैं। लेकिन महिलाओं में इन एंजाइम्स की एक्टिविटी कम होने के कारण, शराब का एक बड़ा भाग बिना टूटे सीधे ब्लड में पहुंच जाता है। यही वजह है कि महिलाओं के ब्लड में अल्कोहल का स्तर तेजी से बढ़ता है और उन्हें नशा जल्दी महसूस होता तथा चढ़ जाता है।
शरीर का आकार और वजन के क्या मायने ? (Alcohol Drinks Woman)
विशेषज्ञों के मुताबिक, शरीर का वजन और आकार नशे के स्तर को तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आमतौर पर, महिलाओं का शरीर आकार में पुरुषों के मुकाबले में छोटा होता है। इसलिए जब एक छोटी शारीरिक संरचना वाले व्यक्ति और एक बड़ी शारीरिक संरचना वाले व्यक्ति को समान मात्रा में दारु दी जाती है, तो कम वजन वाले शरीर में अल्कोहल का कॉन्सनट्रेशन अधिक होता है। विशेषज्ञों के मुताबिक, महिलाओं का छोटा शरीर शराब की समान मात्रा को पुरुषों जितनी कम डाइल्यूट कर पाता है, जिससे उसका प्रभाव ज्यादा तेजी से होता है।
महिलाओं का दिमाग का रिएक्शन (Alcohol Drinks Woman)
विशेषज्ञों के अनुसार, दारु का प्रभाव मात्र ब्लड तक सीमित नहीं रहता, चूंकि यह डायरेक्ट दिमाग को प्रभावित करता है। शोध के अनुसार, महिलाओं का दिमाग दारु के प्रभाव पर पुरुषों की तुलना में ज्यादा तेज रिएक्शन देती है। जैसे ही अल्कोहल ब्लड के तहत दिमाग तक पहुंचता है, महिलाओं का न्यूरोलॉजिकल सिस्टम उसे जल्दी महसूस करता है। यही कारण है कि वे पुरुषों की तुलना में काफी तेजी से टिपसी हो जाती हैं।













