Air Quality Haryana : दिवाली के बाद दिल्ली, हरियाणा के गुरुग्राम, जींद समेत कई जिलों में गैस चैंबर जैसे हालात बन गए हैं। इनमें प्रदूषण का स्तर (AQI) 500 से ऊपर चला गया है। कई शहरों की आबो–हवा जहरीली हो गई है। दिवाली पर फूटे पटाखे और फसल अवशेष जलाने के मामलों के साथ–साथ वाहनों का प्रदूषण भी इसके लिए जिम्मेदार माना जा रहा है।
श्वास की बीमारी से पीड़ित बच्चे और बुजुर्ग अस्पतालों में उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि पिछले सालों की तुलना में इस बार कम पटाखे फूटे हैं, जिसके चलते केवल रात को ही AQI ज्यादा था, सुबह होते ही कम हो गया।
हालांकि प्रदूषण का इतना स्तर बढ़ने का कारण केवल पटाखे, फसल अवशेष नहीं है, मौसम ही इसके लिए मुख्य जिम्मेदार है, क्योंकि इस समय नमीं के कारण प्रदूषण के महीन कण हवा में तैरते रहते हैं, यह न तो ऊपर आसमान में जा पाते हैं और न ही धरती में बैठते हैं। इससे पटाखों का धुआं हो या फिर वाहनों का धुआं और धूल हों, ये सभी 3 फीट से 500 फीट की ऊंचाई तक तैरते रहते हैं और इन्हीं से आंखों में जलन जैसी समस्या होती है। इसी से प्रदूषण का स्तर (Air Quality Haryana) बढ़ता है।

Air Quality Haryana : ग्रैप-2 के बावजूद धड़ल्ले से चल रहे निर्माण कार्य
चाहे फसल अवशेष न जलें, या पटाखें भी न फूटें, इसके बावजूद भी इन दिनों प्रदूषण का स्तर तो बढ़ेगा ही, क्योंकि वाहनों का प्रदूषण, कंस्ट्रक्शन साइटों की धूल के कारण AQI ऊपर (Air Quality Haryana) ही जाएगा। NCR में ग्रैप-2 लागू होने के बावजूद धड़ल्ले से निर्माण कार्य चल रहे हैं। दिवाली बीत गई लेकिन गुरुग्राम और फरीदाबाद की हवा में अब धुएं और धूल का गुबार बाकी हैं। सरकार ने बेशक ग्रीन पटाखों के अलावा दूसरे सभी पटाखों पर बैन लगाया हो लेकिन सभी बाजारों में खुले आम बम–पटाखे बिक रहे थे, जिन पर किसी तरह की रोक–टोक नजर नहीं आई। इसका नतीजा यह रहा कि दिवाली के बाद हरियाणा के कई इलाके गैस चैंबर (Gas Chamber) में बदल गए।
Air Quality Haryana : इन जिलों, शहरों में रहा 500 AQI
एयर क्वालिटी की बात करें तो दिल्ली (AQI Delhi) के अलावा हरियाणा के गुरुग्राम (AQI Gurugram), फरीदाबाद, जींद और हिसार में AQI 500 के करीब रहा, जबकि बाकी जिलों में 400 से 500 के बीच एक्यूआई (Air Quality Haryana) रहा। इन जिलों में कुछ राहत नजर आई। फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पानीपत, अंबाला, करनाल की आबोहवा भी जहरीली रही। ग्रैप-1 के बावजूद एनसीआर में पाबंदियां नहीं दिख रही। फरीदाबाद शहर का AQI 400 पार जबकि बल्लभगढ़ में 450 से ऊपर पहुंच हुआ था। पटाखों के धुएं और निर्माण की धूल ने मिलकर हालात बिगाड़ दिए हैं।

Weather Change Haryana : मौसम का मिजाज भी बदला
उत्तर पश्चिमी हवाओं के चलने के कारण मौसम का मिजाज भी बदलने लगा है और ठंड महसूस की जाने लगी है। हरियाणा के जींद, हिसार, कैथल, पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला समेत कई जिलों में तापमान में गिरावट से सुबह और देर शाम को हल्की ठंड महसूस हो रही है। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के मौसम विशेषज्ञ डॉ. मदन खीचड़ के मुताबिक 22 अक्टूबर तक मौसम शुष्क रहने और तापमान में हल्की बढ़ोतरी की संभावना है। इसके बाद तापमान और गिरेगा।













