Agriculture News : हरियाणा में गेहूं की बिजाई आज से शुरू, DAP की किल्लत, TCP विकल्प, देखें किसमें कितने पोषत तत्व

Public:

Agriculture News Wheat sowing begins today in Haryana, DAP shortage, TCP alternatives, see which one contains how many nutrients

Agriculture News : हरियाणा में गेहूं की फसल की बिजाई का सीजन शनिवार से शुरू हो गया है। लेकिन किसानों को डीएपी (DAP) खाद नहीं उपलब्ध हो रही है। जींद जिले की बात करें तो जिले में रबी सीजन के लिए 27 हजार एमटी डीएपी की जरूरत है। जबकि अब तक 11700 एमटी डीएपी खाद ही जिले में पहुंची है। फिलहाल डीलर्स के पास डीएपी की उपलब्धता कम है। कृषि विभाग किसानों को डीएपी (DAP) के विकल्प के तौर पर टीएसपी (TSP) यानि ट्रिपल सुपरफास्फेट का प्रयोग करने की सलाह दे रहे हैं।

कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि टीएसपी (TSP) में भी डीएपी की तरफ फास्फोरस होता है। लेकिन किसान डीएपी को ही प्राथमिकता दे रहे हैं। जिले में दीवाली से पहले दो हजार एमटी डीएपी खाद पहुंची थी। उसके बाद से कोई रैक नहीं आया है। जिला कृषि उप निदेशक की तरफ से मुख्यालय डीएपी (DAP) की डिमांड भेजी हुई है। लेकिन कब तक रैक पहुंचेगा, इसकी जानकारी नहीं है। जिले में दो लाख हेक्टेयर से ज्यादा में गेहूं की (Agriculture News) फसल की बिजाई होगी। प्रति एकड़ गेहूं की बिजाई के साथ 50 किलो डीएपी डाला जाता है।

Agriculture News : कौन सी खाद में कितने पोषक तत्व DAP Vs TSP

  • डीएपी में 46 प्रतिशत फास्फोरस और 18 प्रतिशत नाइट्रोजन होते हैं, जो प्रारंभिक पौध वृद्धि के लिए जरूरी हैं।
  • टीएसपी में 46 फास्फोरस होता है, लेकिन नाइट्रोजन नहीं है। इसलिए गेहूं की बिजाई में टीएसपी के साथ यूरिया डालने की जरूरत है। जिससे नाइट्रोजन की पूर्ति होती है।
  • एसएसपी (सिंगल सुपर फास्फेट) में फास्फोरस के साथ-साथ गंधक और कैल्शियम भी होते हैं, जो मिट्टी की गुणवत्ता को सुधारते हैं।

कृषि विभाग के क्वालिटी कंट्रोलर इंस्पेक्टर नरेंद्र पाल ने बताया कि जिले में फिलहाल टीएसपी (TSP) और डीएपी (DAP) का कुल पांच हजार एमटी स्टाक (Agriculture News) उपलब्ध है। किसान डीएपी की जगह टीएसपी (DAP vs TSP) का प्रयोग करें। डीएपी की तरह ही टीएसपी में भी फास्फोरस होता है। डीएपी की डिमांड भेजी हुई है।

 

 

वेब स्टोरीज


Read More