ACB Raid Panchkula : हरियाणा में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 75 हजार रुपए की रिश्वत लेते पुलिस सब इंस्पेक्टर के सहयोगी प्राइवेट व्यक्ति को रंगे हाथा काबू किया है। सहयोगी और SI दोनों के खिलाफ धारा 7,7ए पी. सी. एक्ट 1988 व 61 (2), 308 (2) बी. एन. एस. के तहत थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, पंचकूला दर्ज किया गया है।
मामला पंचकूला का है। यहां सेक्टर 20 में सब्जी मंडी के पास आरोपी को शिकायतकर्ता से नकद रिश्वत लेते काबू किया गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि आर्थिक अपराध शाखा सेक्टर-12 पंचकूला ने लोन फ्रॉड केस के मामले में उसके दोस्त राहुल अग्रवाल को गिरफ्तार किया हुआ है। इस मामले (ACB Raid) में उसके दोस्त को हिरासत व रिमांड के दौरान मारपीट नहीं करने की एवज में सब इंस्पेक्टर जोरा सिंह ने अपने सहयोगी प्राइवेट व्यक्ति पारस के माध्यम से रिश्वत मांगी।
पारस ने कहा कि 7 लाख रुपए लेंगे, जिसके बाद वह गिरफ्तार किए गए दोस्त को हाथ भी नहीं लगाएंगे। उसका केस भी कमजोर कर देंगे, जिससे बाद में उसे छूटने में आसानी होगी। इसके बाद SI जोरा सिंह और पारस उस पर रिश्वत (ACB Raid bribe case) के लिए दबाव बनाने लगे और रुपए का इंतजाम करने के लिए कहने लगे। आरोपियों ने शिकायतकर्ता के साथ उसके गिरफ्तार किए गए दोस्त राहुल की बातचीत भी करवाई। इसके बाद मामला सुलझाने के लिए कहा तो दबाव में आकर शिकायतकर्ता को 50 हजार रुपए दे दिए।
अगले ही दिन SI जोरा सिंह के प्राइवेट आदमी पारस ने 75 हजार रुपए की और डिमांड की। इस पर पीड़ित ने एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB Raid Panchkula) को इसकी शिकायत दी, जिस पर टीम गठित करते हुए पाउडर लगाकर राशि दी और सेक्टर 20 में सब्जी मंडी के पास रिश्वत की राशि लेने के लिए आए हुए पारस को ACB ने गिरफ्तार कर लिया। हाथ धुलवाए जाने पर उसके हाथों का रंग लाल हो गया।













