ACB Raid : हरियाणा में पटवारी और सहयोगी रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू, एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने मारी रेड

Update:

ACB Raid Patwari and his associate caught red-handed taking bribe in Haryana, Anti-Corruption Bureau team raids

ACB Raid Sirsa Patwari Red Handed : हरियाणा में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सिरसा में एक पटवारी और उसके सहयोगी को रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है। बताया जा रहा है कि पटवारी ने उसके सहयोगी चेले के माध्यम से रिश्वत की बात की थी। ACB की टीम ने रेड मारकर दोनों को काबू कर लिया। आरोपी के हाथ धुलवाए गए तो हाथों का रंग लाल हो गया। बताया जा रहा है कि एसीबी की टीम (ACB Raid) इंचार्ज सत्यवान के नेतृत्व में कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर को ACB की टीम ई-दिशा केंद्र में पहुंची। यहां पर पटवारी और उसके सहयोगी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी पटवारी की पहचान दड़बी निवासी प्यारेलाल तथा उसके सहयोगी की पहचान डींग गांव निवासी रणजीत के रूप में हुई। पटवारी प्यारेलाल रिटायर हो चुका था लेकिन दो साल एक्सटेंशन के तौर पर काम कर रहा था।

समझौत के बावजूद रिश्वत मांगने पर अड़ा रहा पटवारी

शिकायतकर्ता का कहना है कि उसके पिता की मौत के बाद उसकी जमीन के मामले में कोर्ट केस चला हुआ है। इसमें कोर्ट की तरफ से कुर्की के आदेश थे। पटवारी प्यारेलाल ने कुर्की रोकने और किसी तरह की कार्रवाई नहीं करने की एवज में 10 हजार रुपए की (ACB Raid Sirsa ) रिश्वत मांगी। शिकायतकर्ता का बाद में दूसरी पार्टी के साथ समझौता हो गया तो पटवारी प्यारेलाल उनके गांव जाकर कुर्की की मुनादी करवाने लगा। प्यारेलाल ने कहा कि खर्चापानी तो देना ही पड़ेगा।

इसके बाद पटवारी और उसके सहयोगी ने कहा कि 5 हजार तो कम से कम देने ही होंगे। इसकी रिकॉर्डिंग शिकायतकर्ता ने कर ली और बाद में इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को दी। टीम (ACB Raid Sirsa ) ने रेडिंग पार्टी का गठन कर प्यारेलाल और उसके सहयोगी को रंगे हाथों काबू कर लिया।

RELATED STORIES


Read More

वेब स्टोरीज


Read More