AC bus facility : हरियाणा रोडवेज की AC बसों में होगी डस्टबीन, फ्रेशनर की सुविधा, नहीं फैलेगी बदबू

Public:

Haryana Roadways AC buses will have dustbins and fresheners, preventing foul smell, black heat and polythene bags.

AC bus facility : हरियाणा रोडवेज की  एसी बसों (Haryana Roadways AC Buses) में परिवहन विभाग के निर्देशों पर रोडवेज प्रबंधन द्वारा डस्टबिन व फ्रेशनर रखवाए जा रहे हैं। इससे AC बसों में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था रहेगी और बसों में दुर्गंध नहीं फैलेगी। इसके अलावा बस में ब्लैक हिट व पालीथीन की व्यवस्था की गई है। ब्लैक हिट मच्छरों को मारने के काम आएगा। इसके अलावा कई बार यात्रियों को बस में उल्टियां लग जाती हैं। ऐसे यात्रियों के लिए 20 से 25 पालीथीन रखे गए हैं, ताकि अगर यात्री को उल्टी आती है तो वह पालीथीन में उल्टी कर उसे बाहर फेंक सके।

बता दें कि अक्सर यात्री खाने-पीने की चीजें की पैकेट यात्री बस के अंदर ही फेंक देते हैं, जिससे बस में सफाई नहीं रह पाती, लेकिन एसी बसों में साफ-सफाई बेहतर रखने के लिए डस्टबिन रखवाए जा रहे हैं। जींद डिपो में इस समय 10 एसी बस हैं। इसमें से एक बस सफीदों व एक बस नरवाना उपकेंद्र में है, जबकि आठ बस जींद मुख्यालय पर हैं।

AC bus facility : जींद से चंडीगढ़ रूट पर चल रही 5 AC बसें

सफीदों वाली बस को दिल्ली तो नरवाना वाली बस (AC bus facility) को वाया हिसार से चंडीगढ़ चलाया जा रहा है। जींद से चंडीगढ़ रूट पर पांच एसी बस चलती हैं। पहली बस सुबह छह बजकर 40 मिनट पर चलती है, जो वाया 152 डी के रास्ते होकर जाती है। इसके अलावा दूसरी एसी बस सुबह नौ बजकर 20 मिनट, तीसरी बस सुबह 10 बजकर 50 मिनट, चौथी बस दोपहर 12 बजे और पांचवीं बस दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर चलती है।

Haryana Roadways AC buses will have dustbins and fresheners, preventing foul smell, black heat and polythene bags.
Haryana Roadways AC buses will have dustbins and fresheners, preventing foul smell, black heat and polythene bags.

 

वहीं गुरुग्राम रूट पर सुबह सात बजकर 50 मिनट पर, दूसरी बस 11 बजकर 20 मिनट और तीसरी बस दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर गुरुग्राम के लिए (AC bus facility) रवाना होती है। एसी बस में जींद से चंडीगढ़ का किराया 340 रुपये, जींद से गुरुग्राम का किराया 251 रुपये लगता है। जींद डिपो में लगभग 170 साधारण बसें हैं। पहले डिपो में एसी बस नहीं थी। यात्रियों द्वारा लंबे रूटों पर एसी बसों की डिमांड की जा रही थी।

दो माह पहले ही हरियाणा में विभिन्न डिपो में आई हैं AC बसें 

जींद से चंडीगढ़, दिल्ली, गुरुग्राम के अलावा हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, पांवटा साहिब, सालासर, बालाजी, अमृतसर और लुधियाना जैसे लंबे रूटों पर भी साधारण बसें (AC bus facility) ही जा रही हैं। इन रूटों पर यात्रियों के लिए गर्मी के मौसम में एसी बस की जरूरत महसूस की जा रही थी। जींद डिपो प्रबंधन ने भी एसी बसों की डिमांड मुख्यालय भेजी हुई थी। लगभग दो माह पहले डिपो में एसी बस आई हैं।

जींद डिपो महाप्रबंधक राहुल जैन का कहना है कि जींद डिपो की AC बसों (AC bus facility) में डस्टबिन व फ्रेशनर रखवाए जा रहे हैं ताकि बसों में साफ-सफाई रहे और यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा मिल सके। यात्रियों की भीड़ अनुसार बसों का संचालन किया जा रहा है। यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जा रही।

RELATED STORIES


Read More

वेब स्टोरीज


Read More