Aadhaar links Mobile Number : आधार कार्ड से आपका कौन-सा मोबाइल नंबर लिंक है? यदि गलत जुड़ा है तो, ऐसे हटाए मिनटों में

On: December 1, 2025 1:44 PM
Follow Us:
Aadhaar Links Mobile Number: Which mobile number is linked to your Aadhaar card? If it's linked incorrectly, remove it in minutes.

Aadhaar links Mobile Number :  आज करीब हर जरूरी सेवाएं या फिर सरकार से जुड़ी लाभकारी योजनाओं के लिए के लिए आधार कार्ड का उपयोग बढ़ गया है। चाहे बैंक अकाउंट खोलना हो, पैन कार्ड लिंक करना हो, म्यूचुअल फंड मैनेज करना हो, इंश्योरेंस अपडेट करना हो इन सभी कामों के लिए आधार कार्ड सत्यापन करना अनिवार्य हो गया है। इसके लिए आधार से लिंक मोबाइल नंबर को अपडेट करना बहुत अनिवार्य है।

आधार से मोबाइल नंबर लिंक ना होने से हो सकती ये समस्याएं (Aadhaar links Mobile Number)

यदि आपका मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है या किसी इनएक्टिव नंबर से आधार जुड़ा हुआ है, तो आपको ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप भूल गए हैं कि आपके आधार कार्ड से कौन-सा मोबाइल नंबर लिंक है, तो UIDAI का ऑनलाइन टूल आपके लिए बेहद सहायक होगा। यह आपको यह पता लगाने में सहायक है कि आपके आधार कार्ड से कौन सा मोबाइल नंबर से जुड़ा है।

Aadhaar Links Mobile Number: Which mobile number is linked to your Aadhaar card? If it's linked incorrectly, remove it in minutes.
Aadhaar Links Mobile Number: Which mobile number is linked to your Aadhaar card? If it’s linked incorrectly, remove it in minutes.

आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर क्यों इतना अनिवार्य है? (Aadhaar links Mobile Number)
आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर आवश्यक सेवाएं उपयोग करना बेहद सरल एवं सुगम बना देता है और ऑथेंटिकेशन और e-KYC के लिए जरुरी OTP इसी लिंक्ड मोबाइल नंबर पर भेजे जाते हैं। DigiLocker, बैंकिंग सेवाएं, सब्सिडी, पैन कार्ड लिंकिंग जैसे कई सरकारी काम भी इसी से हो पाते हैं। आधार में ऑनलाइन अपडेट के लिए एक्टिव मोबाइल नंबर होना भी बहुत अनिवार्य है।

यदि आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पुराना या बंद है, तो इन सेवाओं का उपयोग करना बेहद कठिन हो सकता है। इसलिए समय-समय पर इसे सत्यापन करना बेहद अनिवार्य है। चलिए जानें आधार से आपका कौन-सा मोबाइल नंबर जुड़ा है…

ये भी पढ़ें  IAS-IPS Success Love Story : अनोखी प्रेम कहानी है इस IAS-IPS कपल की, एक साथ की पूरी ट्रेनिंग! जानिए यहां पूरी कहानी
Aadhaar Links Mobile Number: Which mobile number is linked to your Aadhaar card? If it's linked incorrectly, remove it in minutes.
Aadhaar Links Mobile Number: Which mobile number is linked to your Aadhaar card? If it’s linked incorrectly, remove it in minutes.

आधार से कौन-सा मोबाइल नंबर लिंक है ऐसे पता करें? (Aadhaar links Mobile Number)

  • UIDAI ने इस प्रक्रिया को ज्यादा सरल एवं सुगम बना दिया है। कुछ ही स्टेप्स में आप पता लगा सकते हैं कि आपका कौन-सा मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा है।
  • इसके लिए सबसे पहले आप UIDAI के पेज (https://myaadhaar.uidai.gov.in/verify-email-mobile/en) पर जाएं।
  • अब अपना 12 अंकों का आधार नंबर फिल करें।
  • इसके बाद आप वो मोबाइल नंबर टाइप करें जिसे आप चेक करना चाहते हैं।
  • इतना करने के बाद आप कैप्चा पूरा करें और Proceed to Verify पर क्लिक करें।
  • इन स्टेप्स के बाद यदि आपका नंबर आधार से जुड़ा होगा, तो स्क्रीन पर इसकी कन्फर्मेशन दिखाई देगी।
  • मगर किंतु नंबर जुड़ा नहीं है, तो वेबसाइट यह भी बताएगी कि नंबर रिकॉर्ड से मेल नहीं खाता और ऐसे में आप कोई दूसरा नंबर ट्राई करके जान सकते हैं कि कौन-सा नंबर सही है।
logo

प्रवेश

प्रवेश पिछले पांच सालों से डिजीटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। प्रवेश पंजाब केसरी और अमर उजाला के अलावा कई न्यूज वेबसाइट पर बतौर कंटेंट राइटर काम कर चुके हैं। प्रवेश को ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग का भी 2 साल का अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment