Aadhaar Card Update Rules : आधार कार्ड हमारे देश में नागरिकों की पहचान और सरकारी जन-कल्याणकारी योजनाओं के लिए अहम दस्तावेज है। लगभग 90 फीसदी भारतीय आबादी के पास आधार मौजूद है और यही कारण है कि इसमें सही सूचनाओं का होना अवश्य हो जाता है। कई बार नागरिकों जन्मतिथि, पता या अन्य विवरण बदलवाने की जरूरत पड़ती है। तो आईए आज जानें हम आधार कार्ड में अपनी डिटेलों को कितनी बार अपडेट करवा सकते हैं।
सख्त सत्यापन करवाना जरुरी है (Aadhaar Card Update Rules )
आधार कार्ड में UIDAI ने अपडेट के लिए कुछ नए नियम तय किए हैं, जिन्हें जानना हर नागरिक के लिए कर्तव्य है। कई लोग दावा करते हैं कि आधार में बदलाव कभी भी और जितनी बार चाहें कराया जा सकता है। किंतु ऐसा नहीं है, कुछ अपडेट्स की लिमिट होती है और कुछ पर सख्त सत्यापन की जरूरत पड़ती है। दरअसल् बता दें कि जन्मतिथि, नाम, पता और फोटो जैसे अपडेट अलग कैटेगरी में आते हैं और इनके लिए UIDAI ने अलग नियम बनाए हैं। जन्मतिथि यानी डेट ऑफ बर्थ बदलवाने के मामले में UIDAI केवल एक बार पूरी तरह चेंज करने की परिमिशन देता है।

कितनी बार अपडेट कर सकते हैं? (Aadhaar Card Update Rules )
आधार कार्ड में आप अपनी डेट ऑफ बर्थ में दूसरी बार चेंज नहीं करवा सकते हैं। यदि किसी को दूसरी बार चेंज कराना हो तो इसके लिए स्पेशल परमिशन की जरूरत होगी। इसका अर्थ यह है कि जन्मतिथि में पहली बार में ही सही सूचनाएं दर्ज करानी चाहिए। एड्रेस अपडेट का मामला जन्मतिथि के मुकाबले ज्यादा भिन्न है। जन्मतिथि को जहां एक बार तो एड्रेस को आप कई बार चेंज कर सकते हैं। किंतु इसके लिए हर बार वैलिड डाॅक्यूमेंट देना आवश्यक है। यह दोनों ही डेमोग्राफिक चेंज है इसके लिए आपको 75 रुपये फीस चुकानी होती है।
UIDAI आपको दो बार अवसर देती है (Aadhaar Card Update Rules)
आप अपने आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से करवा सकते है। वहीं यदि आप नाम चेंज करवाना हो तो UIDAI दो बार अवसर देती है। नाम में स्पेलिंग गलती, शादी के बाद सरनेम चेंज करना या किसी और कारण से लोग यह अपडेट कराते हैं। इसके लिए भी आधार सेंटर या सीएससी पर जाकर सही दस्तावेज देने पड़ते है। नाम अपडेट भी आधार की ऑथेंटिसिटी के हिसाब से अनिवार्य है फोटो अपडेट की बात करें तो इसमें किसी तरह की समय लिमिट नहीं होता। फोटो अपडेट के लिए आपको आधार केंद्र जाना पड़ता है क्योंकि यह बायोमेट्रिक प्रक्रिया का अहम पार्ट है।













