Difference of expressway & National Highway : यहां जानें एक्सप्रेस-वे और हाईवे में क्या होता है अहम अंतर? कहां कितनी निर्धारित होती है स्पीड लिमिट ?

On: January 15, 2026 4:52 PM
Follow Us:
Learn the key differences between expressways and highways. What are the speed limits?

Difference of expressway & National Highway : क्या आप जानते हैं ? एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे  में क्या अंतर होता है ? यदि आप नेशनल हाईवे या फिर एक्सप्रेस-वे में ट्रैवल करते होंगे तब आपको बहुत कुछ एक जैसा दिखता होगा, मगर दोनों में ज्यादा अंतर है। बता दें कि, इनकी डिजाइन भी अलग होती है और रफ्तार भी, हालांकि देखने में अकसर दोनों एक जैसे दिखाई देते हैं, मगर अंतर बहुत सारे आते हैं।

क्या अंतर है दोनों में ? (Difference of expressway & National Highway)

NHAI के प्रोजेक्ट के मुताबिक, नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस-वे में सबसे बड़ा अंतर रफ्तार का होता है। जैसा कि नेशनल हाईवे को 80 से लेकर 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से और एक्सप्रेस-वे को 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तैयार किया जाता है। इसके अतिरिक्त एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ से रेलिंग से घिरा हुआ होता है, जबकि नेशनल हाईवे में रेलिंग हो भी सकती है और नहीं भी। इस तरह दोनों के अंतर को जान सकें।

ये भी पढ़ें  battle of galwan : सलमान खान के जन्मदिन पर जारी हुआ 'बैटल ऑफ गलवान' का टीजर, जानिए यहां फिल्म की रीलिज डेट
logo

प्रवेश

प्रवेश पिछले पांच सालों से डिजीटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। प्रवेश पंजाब केसरी और अमर उजाला के अलावा कई न्यूज वेबसाइट पर बतौर कंटेंट राइटर काम कर चुके हैं। प्रवेश को ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग का भी 2 साल का अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment