Difference of expressway & National Highway : क्या आप जानते हैं ? एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे में क्या अंतर होता है ? यदि आप नेशनल हाईवे या फिर एक्सप्रेस-वे में ट्रैवल करते होंगे तब आपको बहुत कुछ एक जैसा दिखता होगा, मगर दोनों में ज्यादा अंतर है। बता दें कि, इनकी डिजाइन भी अलग होती है और रफ्तार भी, हालांकि देखने में अकसर दोनों एक जैसे दिखाई देते हैं, मगर अंतर बहुत सारे आते हैं।
क्या अंतर है दोनों में ? (Difference of expressway & National Highway)
NHAI के प्रोजेक्ट के मुताबिक, नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस-वे में सबसे बड़ा अंतर रफ्तार का होता है। जैसा कि नेशनल हाईवे को 80 से लेकर 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से और एक्सप्रेस-वे को 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तैयार किया जाता है। इसके अतिरिक्त एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ से रेलिंग से घिरा हुआ होता है, जबकि नेशनल हाईवे में रेलिंग हो भी सकती है और नहीं भी। इस तरह दोनों के अंतर को जान सकें।













