Pan Card links Mobile Number : पैन कार्ड की हमारे देश में जीवन से जुड़ा एक अनिवार्य दस्तावेज है। इसके बिना नौकरी में और पैसों से जुड़े हर काम नहीं बन पाते हैं। इसके अतिरिक्त कई अनिवार्य काम में आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड भी डिमांड की जाने लगी है। यदि पैन कार्ड में दर्ज सूचनाएं गलत हो जाए, तो आप इसका पूरी तरह से लाभ नहीं उठा पाएंगे या हमें समस्याएं आ सकती है। आए जानें कि, आप इनके तहत घर बैठे पैन कार्ड में नाम, पता और मोबाइल नंबर कैसे चेंज कर सकते हैं।
ऐसे बदले नाम,पता और जन्मतिथि ? (Pan Card links Mobile Number)
- सबसे पहले आप एनएसडीएल (NSDL) या UTIITSL (यूटीआईआईटीएसएल) की वेबसाइट पर जाए।
- इसके बाद आप अब यहां Changes/Correction in PAN वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप यहां कुछ बेसिक जानकारियों पर जैसे पैन नंबर, नाम, जन्मतिथि और ईमेल दर्ज करें।
- अब इसके बाद आपके लिए 15 अंकों का टोकन नंबर जनरेट होगा।
- फिर इसके बाद आपको जो डिटेल्स आपको बदलनी है, उसे सिलेक्ट कर और सुनिश्चित करें।
- इसके बाद आप दस्तावेज जैसे एड्रेस प्रूफ,जन्मतिथि का सबूत, फोटो इत्यादि अपलोड कर दें।
- इसके बाद आपको अंत में आपको फीस भरकर इसे सबमिट करें।
- लास्ट में Acknowledgement स्लिप डाउनलोड करना न भूलें। इस स्लिप से आप बाद मे स्टेटस चेक करने के लिए रखें हैं।

फर्जी आधार और पैन कार्ड बनाने में मिलेगी ये सजा ? (Pan Card links Mobile Number)
- यदि कोई फर्जी आधार कार्ड बनाता है तो उसे यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक 3 साल की जेल और 10 हजार रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है।
- इसके साथ ही आपको मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फर्जी पैन कार्ड बनाने में 10 हजार रुपये का जुर्माना और 6 महीने तक की सजा हो सकती है।
- वहीं पैन कार्ड से जुड़ी सूचनाएं इनकम टैक्स के पास होती है।
- यदि आप पैसों से जुड़े अनिवार्य काम के लिए फर्जी पैन कार्ड का उपयोग करते हैं, तो इनकम टैक्स आपके खिलाफ सख्त एक्शन ले सकता है।
- ये दोनों इतने अहम डॉकोमेंट है, इसलिए इन दोनों को लिंक करना भी अनिवार्य है।
- 31 दिसंबर से पहले यानी कल तक आप ये काम निःशुल्क में कर सकते हैं।













