Haryana double promotion : प्रदेश सरकार के गृह विभाग के अंतर्गत कार्यरत करीब दो दर्जन नियमित विधि अधिकारियों जिला न्यायवादी (डिस्ट्रिक्ट अटार्नी) को एक ही बार में डबल प्रमोशन का अभूतपूर्व फायदा मिला है। महीने की सैलरी-भत्तों में एकदम जोरदार वृद्धि हो गई है। आए जानें आगे विस्तार से…
हरियाणा के इतिहास में पहली बार इतनी वृद्धि (Haryana double promotion)
पाठकों को बता दें कि, आज तक हरियाणा के आइएएस और एचसीएस अधिकारियों को भी ऐसी जोरदार बढ़ोतरी नहीं मिल पाई है। गृह विभाग ने डिप्टी डायरेक्टर आफ प्रासिक्यूशन (डीडीपी) के सभी नव-सृजित पदों को डिस्ट्रिक्ट अटार्नी की सीधी प्रमोशन से भरा है। इस गृह विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी अधिकारियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

22 डिस्ट्रिक्ट अटार्नी अधिकारियों के नाम जानें (Haryana double promotion)
22 डिस्ट्रिक्ट अटार्नी को उनके निवर्तमान पद से एक स्तर ऊपर (असिस्टेंट डायरेक्टर आफ्फ़ प्रासिक्यूशन) नहीं, जोकि उससे भी एक स्तर ऊपर अर्थात सीधे उप निदेशक अभियोजन के पद पर प्रमोट किया गया है। ऐसे में 22 डीए को सीधे डीडीपी के तौर पर पदोन्नत किया गया है, उनमें से इस प्रकारः-
- सुमन बंसल
- सोहन सिंह
- लेघा दीपक रणजीत
- सतीश कुमार
- आनंद मान
- सुनील कुमार
- सत्येंद्र कुमार
- राजेश कुमार चौधरी
- धर्मेंद्र राणा
- मनोज कुमार
- दीपक बूरा
- हरपाल सिंह
- अनीता
- राजेश
- परवेज
- सुमेर सिंह
- हितेंद्र सिंह
- नरेंद्र सिंह
- मंजीत सिंह
- अश्वनी कुमार चौधरी
- सुरेश कुमार
- चौहान
इस तरह सभी 22 अधिकारी शामिल हैं। एडवोकेट हेमंत कुमार के मुताबिक डीडीपी के पद पर पदोन्नति से पहले उक्त सभी डीए कार्यात्मक वेतन स्तर (फंक्शनल पे स्केल) एफपीएल-12 में थे जो 78 हजार 800 रुपये से एक लाख 97 हजार 200 रुपये का वेतनमान (Haryana double promotion) रखा गया है।














