Delhi-Dehradun Expressway : दिल्ली-देहरादून ग्रीनफील्ड हाइवे का काम हुआ पूरा, खुलने की डेट हुई जारी

On: January 14, 2026 12:58 PM
Follow Us:
Karnal Roadways Depot: Roadways forgot to retire the conductor in Karnal depot, made him do duty for 7 days

Delhi-Dehradun Expressway : देश की राजधानी दिल्ली से देहरादून तक 213 किमी ग्रीनफील्ड हाईवे का निर्माण करीब पूर्ण हो चुका है। दरअसल् बागपत में फिनिशिंग का कार्य चल रहा है। बता दें कि सहारनपुर के बड़गांव कट के पास थोड़ा-सा कार्य बचा हुआ है। 11,970 करोड़ की खर्ज से बने हाईवे पर फरवरी के पहले हफ्ते में दिल्ली से देहरादून तक वाहन फर्राटा भर सकते हैं। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

ढ़ाई घंटे में पूरी की जा सकेगी यात्रा (Delhi-Dehradun Expressway)

एनएचएआई के अनुसार, नेशनल हाईवे के स्टार्ट होने के पश्चात से केवल दो से ढाई घंटे में देहरादून का सफर पूरा किया जा सकेगा। अभी करीब छह से साढ़े छह घंटे का टाइम लग रहा है। बरहाल् इस हाईवे पर दिल्ली के अक्षरधाम से बागपत के खेकड़ा तक 29 किमी एलिवेटेड मार्ग, सहारनपुर के लाखनौर से गणेशपुर तक 41 किमी भाग और सहारनपुर के लाखनौर गोलचक्कर से बिहारीगढ़ होते हुए देहरादून तक 12 किमी लंबे वाइल्ड लाइफ एलीवेटिड कारिडोर को ट्रायल के लिए खोला जा चुका है।

Karnal Roadways Depot: Roadways forgot to retire the conductor in Karnal depot, made him do duty for 7 days
Karnal Roadways Depot: Roadways forgot to retire the conductor in Karnal depot, made him do duty for 7 days

 

इस शहर का होगा विकास (Delhi-Dehradun Expressway)

बता दें कि, दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर के पास गीता कॉलाेनी से शुरू होकर खेकड़ा तक हाईवे एलिवेटेड है। इस पर एक माह पूर्व यातायात स्टार्ट कर दिया गया था। बागपत के 31 गांवों से होकर गुजरने वाले इस हाईवे का 42.6 किमी भाग बागपत में है। मवीकलां गांव में पहला इंटरचेंज है। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे, दिल्ली-सहारनपुर हाईवे और दिल्ली-देहरादून ग्रीनफील्ड हाईवे का यहां जंक्शन है। यहां पर ज्यादात्तर कार्य पूरा हो चुका है। बागपत में एंट्री के बाद पहला टोल प्लाजा काठा गांव में बना है। टोल प्लाजा का मूल ढांचा खड़ा हो गया है।

ये भी पढ़ें  IAS-IPS Success Love Story : अनोखी प्रेम कहानी है इस IAS-IPS कपल की, एक साथ की पूरी ट्रेनिंग! जानिए यहां पूरी कहानी

कंट्रोल रूम और प्रसाधन भवन बन चुका है। मशीनें आनी बाकी हैं। जनपद में सबसे बड़ी रुकावट हिलवाड़ी गांव में ट्रांसमिशन टावर की थी। दो महीने पहले उसे भी हटा लिया गया और अब यहां भी मार्ग बन चुका है। वहीं टटीरी इंटरचेंज पर साइड वेज पर डामरीकरण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सफेद-पीली पट्टियां, क्रैश बैरियर जैसे काम बचा हुआ हैं।

Karnal Roadways Depot: Roadways forgot to retire the conductor in Karnal depot, made him do duty for 7 days
Karnal Roadways Depot: Roadways forgot to retire the conductor in Karnal depot, made him do duty for 7 days

 

बागपत में मूल हाईवे का कार्य पूरा हुआ (Delhi-Dehradun Expressway)

बागपत में एनएचएआई ने बताया कि बागपत में मूल हाईवे का कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसकी फिनिशिंग चल रही है। कोई बड़ा काम शेष नहीं है। शामली के ख्यावडी गांव से दो किमी आगे सहारनपुर जिले में यह हाईवे एंट्री करता है। सहारनपुर में इसकी लंबाई 78 किमी है।

बड़गांव इलाके में लाखनौर के गोल चक्कर तक इसकी दूरी 37 किमी है। इस चरण में एक जगह कार्य़ चल रहा है। एनएचएआई के अनुसार, बड़गांव के कट की मंजूरी बाद में मिली थी। इस कारण कट क्षेत्र का कार्य चल है। करीब 98 फीसदी काम पूरा कर लिया गया है। सहारनपुर के लाखनौर से गणेशपुर तक के 41 किमी हाईवे पर पिछले एक माह से वाहन फर्राटा भर रहे हैं।

Karnal Roadways Depot: Roadways forgot to retire the conductor in Karnal depot, made him do duty for 7 days
Karnal Roadways Depot: Roadways forgot to retire the conductor in Karnal depot, made him do duty for 7 days

 

मानसून को देखते हुए बनाए मजबूत पिलर्स (Delhi-Dehradun Expressway)

एनएचएआई के अधिकारियों के अनुसार, मानसून के दौरान देहरादून क्षेत्र में बरसाती नदियों में आई भयंकर बाढ़ को देखते हुए एलिवेटेड रोड के 575 पिलर्स में से तेज धारा में आने वाले करीब 24 पिलर्स को डेढ़ से दो फीट मोटी जैकेट पहनाने का काम भी पूरा हो गया है। डाटकाली मंदिर के पास सुरक्षा कार्य, मोबाइल टावर इंस्टालेशन और टनल फिनिशिंग का काम भी पूरा है। सहारनपुर जिले में 98 फीसदी कार्य पूरा कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें  Jind OPG X-ray : जींद सिविल अस्पताल में मिलेगी OPG एक्सरे की सुविधा, अलग से बनेगा रूम

 

logo

प्रवेश

प्रवेश पिछले पांच सालों से डिजीटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। प्रवेश पंजाब केसरी और अमर उजाला के अलावा कई न्यूज वेबसाइट पर बतौर कंटेंट राइटर काम कर चुके हैं। प्रवेश को ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग का भी 2 साल का अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

Leave a Comment