Aadhaar links Mobile Number : आधार से जुड़े मोबाइल नंबर और ईमेल को सत्यापन करना अब घर वाली बात हो गई है, आए जानें कैसे ?

On: January 13, 2026 7:00 PM
Follow Us:
Aadhaar linked Mobile Number: Verifying the mobile number and email linked to Aadhaar has now become a household affair, let's find out how?

Aadhaar links Mobile Number : देशभर में नागरिकों के लिए 12 अंकों की आधार पहचान संख्या आज कई अनिवार्य कार्यों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो गई है। बता दें कि, अब आधार को बैंक खाते, पैन कार्ड, म्यूचुअल फंड, पीपीएफ खाता और बीमा पॉलिसी से जोड़ना जरुरी है। आधार से जुड़ी सभी सर्विसो को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) संचालित करता है।

UIDAI दे रही है ये सुविधाएं (Aadhaar links Mobile Number)

पाठकों को बता दें कि, UIDAI की वेबसाइट पर कई सुविधाएं प्रदान कर रही हैं, जिनकी हेल्प से लोग अपना आधार डिटेल आसानी से देख और अपडेट कर सकते हैं। इसमें पता अपडेट करना, आधार नंबर की जांच करना जैसी सेवाएं सम्मलित हैं। इसके अतिरिक्त, आधार कार्ड धारक ऑनलाइन यह भी जांच कर सकते हैं कि उनके आधार से कौन-सा मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिंक हुई है।

Aadhaar linked Mobile Number: Verifying the mobile number and email linked to Aadhaar has now become a household affair, let's find out how?
Aadhaar linked Mobile Number: Verifying the mobile number and email linked to Aadhaar has now become a household affair, let’s find out how?

 

आधार को कैसे वेरिफिकेशन कैसे करें ? (Aadhaar links Mobile Number)

अगर आप भी अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी को वेरिफिकेशन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स का पालन करें:

  • सबसे पहले आप myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद आप नीचे स्क्रॉल करें और ‘Verify Email/Mobile’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आप मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन करने के लिए अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें, फिर ‘Proceed’ पर क्लिक करें।
  • आपको ईमेल आईडी वेरिफिकेशन करने के लिए आधार नंबर के साथ अपना ईमेल पता दर्ज करें।
  • इसके अतिरिक्त आपको, myAadhaar पोर्टल के तहत आप कई अन्य सर्विसों का भी फायदा उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ें  Treatment of kidney infection : पथरी निकालने में और इन्फेंक्शन में ये 8 नेचुरल ड्रिंक्स इलाज करने में माहिए, आए जानें यहां पूरी डिटेल
logo

प्रवेश

प्रवेश पिछले पांच सालों से डिजीटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। प्रवेश पंजाब केसरी और अमर उजाला के अलावा कई न्यूज वेबसाइट पर बतौर कंटेंट राइटर काम कर चुके हैं। प्रवेश को ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग का भी 2 साल का अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment