Body lotion Selling India : भारतीय मार्केट में बॉडी लोशन की बिक्री का बड़ा भाग आने वाले सालों में ऑनलाइन होने वाला है। एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2030 तक भारत में बिकने वाले आधे से अधिक बॉडी लोशन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के तहत खरीदे जाएंगे। आए जानें इसके बारे में आगे विस्तार से…
30 फीसदी से अधिक योगदान देंगे (Body lotion Selling India)
हाल ही के दिनों में जारी यह रिपोर्ट रेडसीर स्ट्रेटेजी कंसल्टैंट्स ने तैयार की है। रिपोर्ट के मुताबिक, मध्यम दाम वाले लेकिन गुणवत्ता में बेहतर (जिनकी कीमत करीब 1.5 से 6 रुपए प्रति मिलीलीटर होती है) ब्रांड आगे चलकर बाज़ार में बड़ी भागीदारी हासिल करेंगे। ऐसे ब्रांड ऑनलाइन खरीददारी के कुल अवसरों में 30 फीसदी से अधिक योगदान देंगे।

भारतीय मार्केट में ई-कॉमर्स के तहत बढ़ेगी महिलाओं की भागीदारी (Body lotion Selling India)
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, साल 2025 तक ऑनलाइन खरीददारी की भागीदारी में पर्सनल केयर उत्पादों का शत्-फीसदी बढ़ रहा है। आने वाले टाइम में भी यह स्थिति बनी रहने की संभावना है। भारत में शहरी महिलाओं द्वारा ई-कॉमर्स पर बढ़ते ब्यूटी व्यय का प्रभाव बॉडी लोशन सेगमैंट पर भी दिखेगा। इसके अतिरिक्त, जो ब्रांड आरंभ से ही डिजिटल मंचों पर बने हैं, वे भी ऑनलाइन बिक्री को तेज़ी से आगे बढ़ा रहा हैं।
पैक के आधार पर कीमतें तय होगी (Body lotion Selling India)
पाठकों को बता दें कि, रिपोर्ट में ब्रांड्स को सलाह दी गई है कि वे बॉडी लोशन के मार्केट में आगे बढ़ने के लिए पारंपरिक तरीकों से हटकर सोचें। इनमें प्लेटफॉर्म-आधारित डिस्ट्रीब्यूशन स्ट्रेटेजी शामिल हैं, डायरेक्ट उपभोक्ता तक पहुंचने वाले मॉडल को मजबूत करना, उपभोक्ताओं की पसंद को समझने के लिए गहराई से डाटा का विश्लेषण करना और उसी आधार पर उत्पाद, कीमत और पैक के आकार निर्धारित करना अनिवार्य है। इसके साथ-साथ विश्वास बनाने के लिए सिर्फ विज्ञापनों पर निर्भर न रहना भी महत्वपूर्ण रखा गया है।













