Vande Bharat Sleeper Train : भारतीय रेलवे विभाग ने देश में पहली बार वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस संचालन कर दिया है। बता दें कि विभाग की तरफ से इस ट्रेन के टिकट और यात्रा से जुड़े कुछ अहम नियम निर्धारित किए गए हैं, जिन्हें सामान्य भाषा में समझना आसान है। आए जानें आगे विस्तार सें…
टिकट में जीएसटी अलग से लगेगा (Vande Bharat Sleeper Train)
वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस का किराया ढांचा से संबंधित नियम रेल मंत्रालय के वित्त निदेशालय की सहमति से भारतीय रेलवे बोर्ड ने अधिसूचना पत्र के तहत से जारी कर दिया है। इस ट्रेन का टिकट लेते समय किराए में जीएसटी अलग से देना होगा। न्यूनतम किराया 400 किमी के सफर के हिसाब से लगेगा, चाहे आपके सफर की दूरी इससे कम ही क्यों न हो।

वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेन मिलेंगे सिर्फ कन्फर्म टिकट (Vande Bharat Sleeper Train)
वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेन के किराए की गणना रेलवे के मौजूदा नियमों के मुताबिक की जाएगी। यात्रियों को बता दें कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में केवल कंफर्म टिकट ही मिलेंगे। इसमें न तो वेटिंग लिस्ट होगी और न ही आरएसी का सिस्टम। यानी सीट या बर्थ कंफर्म होगी, तभी टिकट मिलेगा। बुकिंग खुलते ही सारी उपलब्ध बर्थ बुकिंग के लिए दिखने लगेंगी। इस ट्रेन में मात्र कुछ ही कोटे लागू होंगे, जैसे महिला कोटा, दिव्यांगजन कोटा, वरिष्ठ नागरिक कोटा और रेलवे कर्मचारियों के लिए ड्यूटी पास। इसके अतिरिक्त कोई और कोटा नहीं होगा। टिकट खरीदने के लिए पूरी तरह से रिफंड होने वाले पास या वारंट ही मान्य होंगे।
डिजिटल पेमेंट पर 24 घंटे में रिफंड होगा पैसा (Vande Bharat Sleeper Train)
रेलवे विभाग के अनुसार, आधे-अधूरे या बिना रिफंड वाले पास पर लिया गया टिकट इस ट्रेन में नहीं चलेगा। बच्चों के लिए सामान्य रेलवे नियम ही लागू रहेंगे। रेलवे कर्मचारी के मुताबिक, टिकट का भुगतान डिजिटल माध्यम से करना बेहतर होगा। टिकट रद्द होने पर 24 घंटे के अंतर ही पैसा वापस शुरू करने के लिए डिजिटल पेमेंट आवश्यक होगा।

काउंटर पर भी डिजिटल भुगतान (Vande Bharat Sleeper Train)
रेलवे ने ये भी क्लियर किया है कि, काउंटर पर भी डिजिटल भुगतान को प्राथमिकता दी जाएगी। हालांकि डिजिटल भुगतान न कर पाने की स्थिति में सामान्य नियम लागू होंगे। बर्थ आवंटन में भी यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखा गया है। छोटे बच्चे जिनके लिए अलग बर्थ नहीं चाहिए, उनके साथ सफर करने पर यदि लोअर बर्थ मुहैया होगी तो वही दी जाएगी।
मिलेगा ट्रेन में आरामदायक सफर (Vande Bharat Sleeper Train)
वहीं 60 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र के पुरुषों और 45 साल या उससे ज्यादा उम्र की महिलाओं को भी संभव होने पर लोअर बर्थ देने का प्रयास किया जाएगा। कुल मिलाकर, वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस में यात्रियों को साफ-सुथरी व्यवस्था, कंफर्म बर्थ और आधुनिक सुविधाओं के साथ आरामदायक एवं सुविधाजनक यात्रा मिलेगी।













