SBI ATM Fees hike : ATM को लेकर SBI ग्राहकों के लिए बुरी खबर, बढ़ा इतना ट्रांजैक्शन चार्ज

On: January 11, 2026 2:10 PM
Follow Us:
SBI ATM Fees hike: Bad news for SBI customers regarding ATM, transaction charges increased this much.

SBI ATM Fees hike : भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को बुरी खबर देते हुए मायूस किया हैं। बता दें कि बैंक ने ATM ट्रांजैक्शन चार्ज बढ़ा दिए हैं, जिससे अब कैश निकालना और अन्य ATM सर्विसों का यूज करना महंगा हो जाएगा। SBI के अनुसार यह बढ़ोतरी इंटरचेंज शुल्क बढ़ने के कारण से की गई है। जाहिर सी बात है कि इससे पहले भी SBI ने फरवरी 2025 में ATM ट्रांजैक्शन फीस में बढ़ोतरी की थी।

पिछले महीने 1 तारिख से लागू हुई नई दरें (SBI ATM Fees hike)

SBI के अनुसार, नई फीस 1 दिसंबर 2025 से लागू हो चुकी है। इसका मुख्य प्रभाव भी दूसरे बैंकों के ATM यूज करने वाले सेविंग और सैलरी अकाउंट होल्डर्स पर पड़ेगा। हालांकि बैंक ने क्लियर किया है कि मासिक फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है और कुछ अहम कैटेगरी के खातों पर यह बढ़ोतरी लागू नहीं होगी।

SBI ATM Fees hike: Bad news for SBI customers regarding ATM, transaction charges increased this much.
SBI ATM Fees hike: Bad news for SBI customers regarding ATM, transaction charges increased this much.

 

दूसरे बैंक के ATM से कैश निकालने की महंगी हुई दरें (SBI ATM Fees hike)

फ्री लिमिट के बाद कैश विड्रॉल चार्ज इस प्रकार :

  • नई दरें लागू होने से पहले: ₹21 चार्ज लगता था
  • नई दरें लागू लगने के बाद अब: ₹23 + GST चार्ज लग रहा है।

नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन (जैसे बैलेंस चेक) (SBI ATM Fees hike)

  • दरें लगने से पहले: ₹10 चार्ज लगता था
  • दरें लगने  के बाद अब: ₹11 + GST चार्ज लग रहा है।
  • SBI सेविंग अकाउंट ग्राहक दूसरे बैंक के ATM से हर माह 5 फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन फ्री कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें  Share Market Down : नये साल के पहले सप्ताह में निवेशकों का निकला दिवाला , निवेशकों के डूबे 13,49,870.91 करोड़ रुपए
SBI ATM Fees hike: Bad news for SBI customers regarding ATM, transaction charges increased this much.
SBI ATM Fees hike: Bad news for SBI customers regarding ATM, transaction charges increased this much.

 

SBI ATM पर भी निर्धारित हुई फ्री लिमिट (SBI ATM Fees hike)

SBI ने अपने ही ATM पर भी फ्री ट्रांजैक्शन की सीमा निर्धारित कर दी है। अब SBI ATM पर हर माह कुल 10 फ्री ट्रांजैक्शन (फाइनेंशियल + नॉन-फाइनेंशियल) मिलेंगे, जबकि पहले यह सुविधा अनलिमिटेड थी।

फ्री लिमिट के बाद दरें
  • कैश विड्रॉल: ₹23 + GST चार्ज लग रहा है।
  • नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन: ₹11 + GST चार्ज लग रहा है।

किन ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा प्रभाव ? (SBI ATM Fees hike)

किसी ग्राहक का BSBD (Basic Savings Bank Deposit) अकाउंट के चार्ज में कोई परिवर्तन नहीं हुआ हो।
किसी ग्राहक का SBI ATM पर SBI डेबिट कार्ड होल्डर्स के मौजूदा चार्ज में कोई परिवर्तन नहीं हुआ हो।
किसी ग्राहक का SBI ATM पर कार्डलेस कैश विड्रॉल अगले नोटिस तक उनका अनलिमिटेड फ्री रहेगा।

logo

प्रवेश

प्रवेश पिछले पांच सालों से डिजीटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। प्रवेश पंजाब केसरी और अमर उजाला के अलावा कई न्यूज वेबसाइट पर बतौर कंटेंट राइटर काम कर चुके हैं। प्रवेश को ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग का भी 2 साल का अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment