Starting New Indian Trains : नव-वर्ष यानि 1 जनवरी 206 से नई समय-सारिणी ‘ट्रेन्स एट ए ग्लांस (TAG) 2026’ लागू कर भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी खुशखबरी दी है। नई समय-सारणी के जरिए देशभर में 549 ट्रेनों की गति बढ़ाई गई है, जिससे लंबी दूरी का सफर पहले से तेज और समय पर हो सकेगा। बता दें कि साथ ही वित्त वर्ष 2025-26 में 122 नई ट्रेनें आरंभ की गई हैं, 86 ट्रेनों का सफर की दूरी बढ़ाई गई है, 8 ट्रेनों की क्षमतारुप से गति बढ़ी है और 10 ट्रेनों को सुपरफास्ट क्लास में अपग्रेड किया गया है।
117 ट्रेनों की स्पीड बढ़ी (Starting New Indian Trains)
- इस बार सबसे काफी परिवर्तन दक्षिण पश्चिम रेलवे (SWR) जोन में हुए हैं, जहां 117 ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई गई है।
- इसके पश्चात उत्तर पश्चिम रेलवे में 89, पश्चिम रेलवे में 80 और दक्षिण रेलवे में 75 ट्रेनों की स्पीड बढ़ी है।
- रेलवे के अनुसार इन परिवर्तनों से हर दिन लाखों नियमित यात्रियों, नौकरी-पेशा लोगों और छात्रों को डायरेक्ट लाभ होगा।
- क्योंकि उन्हें अब कम टाईम में मंजिल तक पहुंचने में सहायता मिलेगी।

ट्रेनों की गति बढ़ेगी और समय बचेगा (Starting New Indian Trains)
- ट्रेनों में गति बढ़ने से कितना टाईम बचेगा, इसका भी ब्यौरा अपडेट किया गया है।
- यात्रियों को बता दें कि, 376 ट्रेनें अब अपने गंतव्य तक 5 से 15 मिनट पहले पहुंचेंगी।
- देश में 105 ट्रेनों में 16 से 30 मिनट तक की बचत होगी और 48 ट्रेनों से यात्रियों का 31 से 59 मिनट तक का समय बचेगा।
- देश में जबकि 20 ट्रेनें ऐसी हैं जो पहले की तुलना से 1 घंटे या उससे काफी पहले पहुंचेंगी।
- इस तरह देश के कई तमाम रूटों पर यात्रियों को समय की अच्छी-खासी बचत मिलेगी।
122 नई ट्रेन शुरु हुई (Starting New Indian Trains)
- नई शुरू की गई 122 ट्रेनों में यात्रियों की अलग-अलग आवश्यकताओं का ख्याल में रखते हुए कई श्रेणियों की सेवाएं शामिल हैं।
- इनमें 28 वंदे भारत एक्सप्रेस (सेमी हाई-स्पीड), 26 अमृत भारत एक्सप्रेस, 60 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें, 2 हमसफर, 2 जन शताब्दी, 2 राजधानी और 2 नमो भारत रैपिड रेल सेवाएं शामिल हैं।
- इन ट्रेनों के तहत छोटे और मंझोले शहरों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और यात्रा ज्यादा आरामदायक बन सकेगी।

समय-सारणी का ध्यान रखें (Starting New Indian Trains)
रेल मंत्रालय के अनुसार, नई समय-सारणी का उद्देश्य है कि यात्रियों की सुविधा बढ़ाना, ट्रेनों की पंक्चुअलिटी में सुधार करना और समग्र सफर अनुभव को बेस्ट बनाना है। ‘ट्रेन्स एट ए ग्लांस 2026’ 1 जनवरी 2026 से लागू हो चुकी है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे टिकट बुक करने से पहले आईआरसीटीसी ऐप, आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी रेलवे पूछताछ केंद्र पर अपनी ट्रेन की नई टाइमिंग जरुर चेक कर लें, ताकि किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सके।













