poco m8 5g : शानदार फिचरों के साथ POCO M8 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानिए यहां इस स्मार्टफोन की कीमत

On: January 9, 2026 10:54 AM
Follow Us:
Poco M8 5G: POCO M8 5G launched in India with great features, know the price of this smartphone here

poco m8 5g :  POCO कंपनी ने फिर से भारतीय मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन POCO M8 5G पेश कर दिया है। बता दें कि इस लाइनअप में POCO M8 और POCO M8 Pro दोनों को ग्लोबली पेश किया गया किया है, इनके स्पेसिफिकेशन पहले से POCO की ग्लोबल वेबसाइट पर कंफर्म हैं, मगर भारत में फिलहाल केवल M8 5G ही आया है। यह सस्ते में बढ़िया विकल्प के रूप में पावरफुल स्पेसिफिकेशंस के साथ आता है।

फोन की कीमत जानें (poco m8 5g)

  • POCO M8 5G को भारत में Carbon Black, Glacial Blue और Frost Silver कलर विकल्प में लॉन्च हुआ है।
  • इसकी पहली सेल 13 जनवरी दोपहर 12 बजे से Flipkart पर स्टार्ट होगी।
  • फोन का 6GB रैम + 128GB स्टोरेज ऑप्शन 21,999 रुपये, 8GB + 128GB वैरियंट 22,999 रुपये और 8GB + 256GB मॉडल 24,999 रुपये का है।
  • लॉन्च ऑफर के तहत ICICI बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीद पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट या 6 महीने तक का नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन मिलेगा।
  • इसके अतिरिक्त, इंट्रोडक्टरी ऑफर के तौर पर बेस वैरियंट को 15,999 रुपये की कीमत पर केवल 12 घंटे के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
  • यह ऑफर केवल 13 जनवरी को दोपहर 12 बजे से स्टार्ट होगा और अगले 12 घंटे तक लागू रहेगा।
Poco M8 5G: POCO M8 5G launched in India with great features, know the price of this smartphone here
Poco M8 5G: POCO M8 5G launched in India with great features, know the price of this smartphone here

 

स्क्रिन एवं डिस्प्ले और डिजाइन के बारे में जानें (poco m8 5g)

  • POCO M8 5G में 6.77 इंच का 3D कर्व्ड AMOLED FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3200 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।
  • यह डिस्प्ले 100% DCI-P3 कलर गमट और 68.7 बिलियन कलर्स से लैस है।
  • आंखों की सुरक्षा के लिए इसमें TÜV Low Blue Light, TÜV Flicker-Free और TÜV Circadian सर्टिफिकेशन तकनीक दी गई है।
  • इसके अतिरिक्त, फोन में 80 निट्स से कम ब्राइटनेस पर 3840Hz PWM डिमिंग और उससे ऊपर DC डिमिंग का सपोर्ट मिल जाता है।
  • डिजाइन की अहम बात करें तो यह फोन केवल 7.35mm पतला है, इसका वजन 178 ग्राम है और इसमें 3D कर्व्ड बॉडी डिजाइन मिलता है।
ये भी पढ़ें  Haryana Metro Announcement : केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल ने की घोषणा, हरियाणा के इन दो शहरों में चलेगी मेट्रो! जानिए यहां पूरी जानकारी

 

रैम एवं स्टोरेज के बारे में जानें (poco m8 5g)

  • POCO M8 5G में Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जिसका AnTuTu V11 स्कोर 8.25 लाख से अधिक बताया गया है।
  • कंपनी के मुताबिक यह पिछले जेनरेशन के मुकाबले में 83 फीसदी तक बेहतर परफॉरमेंस दे सकता है।
  • फोन में कुल 16GB तक रैम का सपोर्ट मिलता है, जिसमें 8GB फिजिकल रैम और 8GB वर्चुअल रैम है।
  • स्टोरेज के लिए इसमें 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रोSD कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है।
Poco M8 5G: POCO M8 5G launched in India with great features, know the price of this smartphone here
Poco M8 5G: POCO M8 5G launched in India with great features, know the price of this smartphone here

 

एआई फीचर के बारे में जानें (poco m8 5g)

  • ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में POCO M8 5G स्मार्टफोन Android 15 आधारित Xiaomi HyperOS 2 पर रन करता है।
  • इसमें Google Gemini तथा Circle to Search जैसे अहम फीचर्स मिलते हैं।
  • POCO ने 4 बड़े Android अपडेट और 6 वर्ष के सिक्योरिटी अपडेट देने का भी वादा किया है।
  • यही नहीं आने वाले टाइम में HyperOS 3.0 अपडेट भी दिया जाएगा।
  • POCO M8 5G में 50 मेगापिक्सल का डुअल AI रियर कैमरा दिया गया है।
  • इसमें Light Fusion 400 लार्ज अपर्चर सेंसर, 2x इन-सेंसर जूम और स्टेबिलाइजेशन के साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट है।
  • वहीं, फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जो AI-एन्हांस्ड पोर्ट्रेट क्लैरिटी और ऑटोमैटिक पोर्ट्रेट डिटेक्शन के सपोर्ट वाला है।
  • कैमरा सॉफ्टवेयर फीचर्स में Live Photo, Retro Film Camera मोड, AI Magic Eraser Pro, AI Sky Replacement और AI Reflection Removal जैसी तकनीक मिल जाएगी।

 

बैटरी है दमदार (poco m8 5g)

  • बैटरी के मामले में बताए तो, POCO M8 5G में 5520mAh की EV-ग्रेड सिलिकॉन कार्बन बैटरी लगाई गई है।
  • जो कंपनी के मुताबिक नॉर्मल उपयोग में करीब 1.6 दिन का बैकअप दे सकती है।
  • POCO का दावा है कि यह फोन 25 घंटे से ज्यादा Instagram स्क्रॉलिंग, 19 घंटे से ज्यादा YouTube स्ट्रीमिंग, 9 घंटे से ज्यादा नॉन-स्टॉप गेमिंग, 18 घंटे WhatsApp चैटिंग और 10 घंटे GPS नेविगेशन तक चल सकता है।
  • चार्जिंग के लिए POCO M8 5G में 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है, जिससे फोन 28 मिनट में 1% से 50% तक चार्ज हो सकता है।
  • इसके अतिरिक्त 18W रिवर्स चार्जिंग, Battery Health 4.0 और TÜV सर्टिफाइड 5 साल की बैटरी ड्यूरेबिलिटी भी मिलती है।
  • इसमें 1600 चार्ज साइकिल के बाद भी 80% कैपेसिटी बरकरार रहने का दावा किया गया है।
ये भी पढ़ें  Vande Bharat Sleeper Train : वंदे भारत स्लीपर में मिलेगा सिर्फ कन्फर्म टिकट, 400 किमी का चुकाना होगा इतना किराया
Poco M8 5G: POCO M8 5G launched in India with great features, know the price of this smartphone here
Poco M8 5G: POCO M8 5G launched in India with great features, know the price of this smartphone here

 

अन्य फीचर्स के बारे में जानें (poco m8 5g)

  • अन्य फीचर्स के रूप में ऑडियो के लिए Dolby Atmos सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं, जो Hi-Res Audio और 300% तक वॉल्यूम बूस्ट को सपोर्ट कर सकते हैं।
  • मजबूती के लिए इसमें IP66 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस, Wet Touch 2.0, एंटी-ड्रॉप और स्क्रैच प्रोटेक्शन, SGS MIL-STD-810 सर्टिफिकेशन और 1.7 मीटर तक ड्रॉप रेजिस्टेंस तकनीक भी मिलेगी।

 

logo

प्रवेश

प्रवेश पिछले पांच सालों से डिजीटल मीडिया से जुड़े हुए हैं। प्रवेश पंजाब केसरी और अमर उजाला के अलावा कई न्यूज वेबसाइट पर बतौर कंटेंट राइटर काम कर चुके हैं। प्रवेश को ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग का भी 2 साल का अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

Leave a Comment